Creative Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक क्रियटिव लोग मौजूद हैं. इनकी क्रियटिविटी को देखने के बाद आफ पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक सुंदर चित्रकारी कर रहा है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि ब्लैकबोर्ड पर अंग्रेजी में ताजमहल लिखा हुआ था. शख्स ने उसके ऊपर सुंदर सी चित्रकारी कर दी.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स ताजमहल की चित्रकारी बना रहा है. लोगों को ये क्रियटिव आइडिया अच्छा लगा. लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही साथ इस पर कमेंट कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 26 लाख लोगों ने सिर्फ लाइक किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. करीब एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर पेंटिंग है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे बेहतरीन वीडियो मैंने नहीं देखा है. वाकई में बहुत ही सुंदर चित्रकारी है.