तापसी पन्नू का नया घर ‘Pannu Pind’ हो गया रेडी, जल्द होगी हाउसवॉर्मिंग पार्टी, शेयर की Photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक गुडन्यूज शेयर की है. तापसी जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तापसी पन्नू का नया घर ‘Pannu Pind’ हो गया रेडी, जल्द होगी हाउसवॉर्मिंग पार्टी, शेयर की Photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक गुडन्यूज शेयर की है. तापसी जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. तापसी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो घर के अंदर खड़ी नजर आ रही हैं, साथ ही उनके सामने एक एंटीक लैंडलाइन फोन रखा हुआ है. वो हाथ में रिमोट लिए हुए म्यूजिक सिस्टम को ऑपरेट करती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करते हुए तापसी ने अच्छा सा कैप्शन भी दिया है.

फोटो के साथ तापसी ने लिखा, 'साल 2020 की चुनौतियों के बीच इस अपार्टमेंट को तैयार कराना काफी मुश्किल था. आखिरकार पन्नू पिंड (#PannuPind) हाउसवार्मिंग पार्टी (housewarming) के लिए तैयार है. इसकी शुरूआत मेरी पसंदीदा प्लेलिस्ट के बहुत जरूरी साउंड चेक के साथ होगी, क्योंकि हमें अपने मेहमानों को थोड़ा झुमाना पसंद है'.

Advertisement

तापसी की शेयर की हुई इस फोटो और उसके कैप्शन को देखकर पता चल रहा है कि तापसी नए घर में एंट्री करने के लिए और हाउसवार्मिंग पार्टी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. फोटो से पता चल रहा है कि तापसी ने अपने घर को थोड़ा पुराना और रस्टिक लुक दिया है, जो उनके अपार्टमेंट को और भी खास बना रहा है.

Advertisement

Advertisement

यहां तक कि तापसी के नए घर में फर्नीचर, डेकोरेटिव आइटम और दीवार पर सजाने वाली चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने घर को भारतीय टच देने की कोशिश की है. बेडरुम के लिए एलीवेटेड बेड लगाया है जो काफी शानदार है. वर्कफ्रंट की बात करें, तो तापसी जल्द ही 'शाबास मिट्ठू', 'रश्मि रॉकेट', 'हसीना दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: AAP या BJP, दिल्ली में Purvanchali Voter किसके संग?