बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक गुडन्यूज शेयर की है. तापसी जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर की हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. तापसी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो घर के अंदर खड़ी नजर आ रही हैं, साथ ही उनके सामने एक एंटीक लैंडलाइन फोन रखा हुआ है. वो हाथ में रिमोट लिए हुए म्यूजिक सिस्टम को ऑपरेट करती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करते हुए तापसी ने अच्छा सा कैप्शन भी दिया है.
फोटो के साथ तापसी ने लिखा, 'साल 2020 की चुनौतियों के बीच इस अपार्टमेंट को तैयार कराना काफी मुश्किल था. आखिरकार पन्नू पिंड (#PannuPind) हाउसवार्मिंग पार्टी (housewarming) के लिए तैयार है. इसकी शुरूआत मेरी पसंदीदा प्लेलिस्ट के बहुत जरूरी साउंड चेक के साथ होगी, क्योंकि हमें अपने मेहमानों को थोड़ा झुमाना पसंद है'.
तापसी की शेयर की हुई इस फोटो और उसके कैप्शन को देखकर पता चल रहा है कि तापसी नए घर में एंट्री करने के लिए और हाउसवार्मिंग पार्टी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. फोटो से पता चल रहा है कि तापसी ने अपने घर को थोड़ा पुराना और रस्टिक लुक दिया है, जो उनके अपार्टमेंट को और भी खास बना रहा है.
यहां तक कि तापसी के नए घर में फर्नीचर, डेकोरेटिव आइटम और दीवार पर सजाने वाली चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने घर को भारतीय टच देने की कोशिश की है. बेडरुम के लिए एलीवेटेड बेड लगाया है जो काफी शानदार है. वर्कफ्रंट की बात करें, तो तापसी जल्द ही 'शाबास मिट्ठू', 'रश्मि रॉकेट', 'हसीना दिलरुबा' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.