अरे वाह..सिंक्रोनाइज्ड तैराकी की वर्ल्ड चैंपियन क्रिस्टीना माकुशेंको ने दोहराए रेगन के मशहूर मूव्स, दंग रह गई दुनिया

हैरत की बात है कि माकुशेंको ने दुनिया भर का ध्यान खींचने वाला यह कारनामा पानी के नीचे और हाई हील के जूते पहनकर अंजाम दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिस्टीना माकुशेंको ने दोहराए रेगन के मशहूर मूव्स, Video Viral

सिंक्रोनाइज्ड स्विमिंग (Synchronized Swimming) में चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और अब संन्यास ले चुकीं क्रिस्टीना माकुशेंको ने राचेल गन के वायरल ब्रेकडांस रूटीन के मुश्किल मूव्स को दोहराकर फिर से ताजा कर दिया. हैरत की बात है कि माकुशेंको ने दुनिया भर का ध्यान खींचने वाला यह कारनामा पानी के नीचे और हाई हील के जूते पहनकर अंजाम दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खूब वायरल हो रहा है.

महज 5 मिनट में दोहराया था रेगन का ओलंपिक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर ब्रेकडांसर राचेल गन ने "रेगन" नाम से अपने परफॉर्मेंस और समर गेम्स में वायरल रूटीन मूव्स के बाद जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. माकुशेंको ने 2024 के पेरिस ओलंपिक के दौरान भी रेगन के कुख्यात ब्रेक मूव्स को अंडरवाटर दोहराया था. तब इंस्टाग्राम पर “अंडरवाटर ब्रेकडांस ओलंपिक 2024” नाम से पोस्ट माकुशेंको का वीडियो काफी चर्चित हुआ था. वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि रेगन के ओलंपिक प्रदर्शन को सीखने और इसे पानी के नीचे फिर से करने में उन्हें महज पांच मिनट लगे थे.

यहां देखें वायरल एक्स पोस्ट

यूजर्स ने की इस हैरतअंगेज वीडियो की जमकर तारीफ

खेल से संन्यास लेने के बाद क्रिस्टीना माकुशेंको कोच के रूप में काम करने के लिए मियामी चली गईं. इस बार एक्स पर माशिमो नाम के अकाउंट से माकुशेंको के वीडियो को पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट को लगभग तीन लाख लोगों ने देखा है. लगभग तीन सौ लोगों ने इसे रिपोस्ट और उससे कहीं ज्यादा लोगों ने बुकमार्क किया है. वहीं, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी राय दी है. दुनिया भर के यूजर्स ने इस हैरतअंगेज वीडियो की फिर से जमकर तारीफ की है.

क्यों ट्रोल हुआ था रेगन का ओरिजिनल वीडियो?

मैक्वेरी विश्वविद्यालय में मीडिया, कम्युनिकेशंस, क्रिएटिव आर्ट, साहित्य और भाषा विभाग में लेक्चरर 36 वर्षीय राचेल गन को 9 अगस्त, 2024 को फ्रांस में प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में आयोजित पेरिस ओलंपिक खेलों में अपने कदमों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. प्रतियोगिता के राउंड रॉबिन हिस्से के अपने तीन राउंड में राचेल गन को एक भी स्कोर नहीं मिला और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.

Advertisement

माकुशेंको के कई अंडरवाटर पूल वीडियो वायरल

माकुशेंको से पहले रूसी एथलीट ने बेयोंसे, जस्टिन बीबर और माइकल जैक्सन के गानों पर पानी के अंदर हाई हील्स में बेहतरीन डांस करके सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित किया था, जबकि कोविड-19 महामारी के दौरान मनोरंजन के लिए इंटरनेट पर अपने डांसिंग वीडियो पोस्ट करना शुरू करने के साथ ही माकुशेंको के फॉलोवर्स की संख्या आसमान छूने लगी थी, तब से माकुशेंको के कई अंडरवाटर पूल प्रदर्शन लाखों व्यू के साथ वायरल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी

Featured Video Of The Day
Counter Drone: India का पहला Vehicle Mounted Anti Drone System, Adani Defence, DRDO की मिलीजुली पहल