फ्लैट के बाहर रखे जूते चुराकर ले जाता दिखा डिलीवरी बॉय, वायरल Video देख यूजर्स बोले- कोई मजबूरी रही होगी

एक स्विगी डिलीवरी एजेंट (Swiggy Delivery Agent) को नोएडा (Noida) में एक फ्लैट के बाहर रखे जूते की एक जोड़ी चुराते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फ्लैट के बाहर रखे जूते चुराकर ले जाता दिखा डिलीवरी बॉय

सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार एक स्विगी डिलीवरी एजेंट (Swiggy Delivery Agent) को नोएडा (Noida) में एक फ्लैट के बाहर रखे जूते की एक जोड़ी चुराते हुए देखा गया. यह चोरी नोएडा सेक्टर 73 के एक घर में हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इमारत में सीढ़ियों से नीचे चलने के बाद, नारंगी स्विगी टीशर्ट पहने देखा गया शख्स फ्लैट के बाहर रखे जूते के रैक के सामने रुक गया. उसने कई जूतों के नीचे दबे हुए नीले स्नीकर्स की एक जोड़ी देखी और सीढ़ियों से नीचे उतरने से पहले उन्हें अपने बैग में रख लिया.

देखें Video:

जब फ्लैट के निवासियों को पता चला कि स्नीकर्स गायब हैं, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और देखा कि स्विगी डिलीवरी एजेंट उन्हें चुराकर ले गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने परिवार से संपर्क किया और जांच शुरू की. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Shahabuddin Razvi On New Year: नए साल पर मौलाना की चेतावनी! 31 की रात को जश्न पर ये क्या बोल गए
Topics mentioned in this article