Swiggy डिलीवरी बॉय ने सड़क पर साइकिल से जा रहे Zomato डिलीवरी बॉय की मदद की, वीडियो दिल जीत लिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कैसे स्वीगी और जोमैटो के डिलीवरी बॉय सड़क पर जा रहे होते हैं. जोमैटो डिलीवरी बॉय साइकिल से चल रहा होता है और स्वीगी ़ डिलीवरी बॉय बाइक से.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आजकल जमाना इंटरनेट का है, ज़िंदगी इंटरनेटमयी (A Zomato-Swiggy Tie-Up On Delhi Road) हो चुकी है. शॉपिंग से लेकर पढ़ाई तक, सब्जी से लेकर फूड तक, सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है. जब हमें भूख लगती है तो हम ऑनलाइन बुकिंग कर लेते हैं. डिलीवरी बॉय हमारे घरों तक हमारे लिए भोजन लेकर आते हैं. रास्ते में वो कई बार परेशानियों का सामना करते हैं. कई बार जाम में फंस जाते हैं, तो कई बार ऐसा होता है कि टायर खराब होने के कारण लेट हो जाते हैं. तमाम परेशानियों को झेलने के बावजूद भी वो हमें समय पर खाना पहुंचा देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

पहले वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कैसे स्वीगी और जोमैटो के डिलीवरी बॉय सड़क पर जा रहे होते हैं. जोमैटो डिलीवरी बॉय साइकिल से चल रहा होता है और स्वीगी ़ डिलीवरी बॉय बाइक से. ऐसे में स्वीगी डिलीवरी बॉय हाथ पकड़कर जोमैटो डिलीवरी बॉय की मदद करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- कंपनी अलग-अलग है, मगर मानवता ज़िंदा है.

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है. वायरल वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दोनों की दोस्ती को सलाम.

Featured Video Of The Day
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात