Nasa के मिशन में अहम भूमिका निभाने वाली स्वाति मोहन की बिंदी के मुरीद हुए लोग, कही दिल जीत लेने वाली बात

नासा के इस मिशन में भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक स्वाति मोहन (Dr Swati Mohan) ने अहम भूमिका निभाई. स्वाति मोहन सोशल मीडिया पर छाईं हैं और लोग खासतौर पर उनकी बिंदी की चर्चा कर रहे हैं. लोग उनकी बिंदी के फैन हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Nasa के मिशन में अहम भूमिका निभाने वाली स्वाति मोहन की बिंदी के मुरीद हुए लोग

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का पर्सेवरेंस रोवर (Perseverance rover) गुरुवार रात को मंगल (Mars) पर सफलापूर्वक पहुंच गया. नासा ने ट्वीट कर बताया, कि पर्सेवरेंस रोवर मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक उतर चुका है. इस खबर ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी. लेकिन इसके साथ ही एक ओर खबर लोगों की दिलचस्पी की वजह बन गई है. जिस पर लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

नासा के इस मिशन में भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक स्वाति मोहन (Dr Swati Mohan) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने नासा के कंट्रोल रूम में पर्सेवरेंस रोवर के मंगल की सतह पर ‘‘टचडाउन कंर्फम्ड'' की घोषणा की. स्वाति मोहन सोशल मीडिया पर छाईं हैं और लोग खासतौर पर उनकी बिंदी की चर्चा कर रहे हैं. लोग उनकी बिंदी के फैन हो गए हैं. स्वाति के माथे पर लगी बिंदी को देखकर लोगों ने कहा, कि वो बेहद सुंदर लग रही है. उनके माथे की बिंदी को देखकर कई लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि जब पूरी दुनिया अमेरिकी रोवर की लैंडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, तब स्वाति मोहन कंट्रोल रूम में शांत भाव से GN&C सिस्टम और प्रोजेक्ट टीम से संवाद कर रही थीं. पर्सविरन्स रोवर ने गुरुवार को दोपहर मंगल ग्रह की सतह को छू लिया. अब ये रोवर वहां प्राचीन माइक्रोबियल काल में जीवन के संकेतों की खोज के अपने मिशन पर जुट जाएगा.

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News