सुषमा स्वराज की जयंती पर बेटी ने कुछ इस तरह किया याद, कहा- बताने के लिए शब्द नहीं...

Sushma Swaraj Birth Anniversary: उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को एक भावपूर्ण नोट समर्पित किया. उन्होंने ट्विटर पर नोट के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुषमा स्वराज की जयंती पर बेटी ने किया इमोशनल ट्वीट

Sushma Swaraj Birth Anniversary: सुषमा स्वराज की जयंती (Sushma Swaraj birth anniversary) पर आज उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां को एक भावपूर्ण नोट समर्पित किया. उन्होंने ट्विटर पर नोट के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की. 14 फरवरी को पूर्व विदेश मंत्री की जयंती है और उनकी बेटी ने उन्हें एक प्यारी पोस्ट के साथ याद किया.

बंसुरी (Bansuri) द्वारा शेयर की गई थ्रोबैक तस्वीर में पूर्व विदेश मंत्री को जन्मदिन का केक काटते हुए दिखाया गया है.

नोट में लिखा है, “मां @SushmaSwaraj. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी कितनी याद आती है इसकी अभिव्यक्ति के लिए शब्द पर्याप्त नही होते और भाषा सिमट कर रह जाती है. यह आश्वासन ज़रूर है कि आपका स्नेह, आशीर्वाद, संस्कार, और शिक्षा, सदैव मेरा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगें.”

सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में 6 अगस्त, 2019 की रात को एम्स में घातक कार्डियक अटैक के बाद निधन हो गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.

Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई