अमेरिका की Pentagon Building नहीं, बल्कि सूरत की ये बिल्डिंग बनी दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस

अब तक दुनिया में सबसे बड़ी बिल्डिंग का खिताब अमेरिका स्थित पेंटागन के पास था, लेकिन अब गुजरात के शहर सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बन रही है, जिसका आधिकारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवंबर तक किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारत में बना दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस, पीछे छूट गया US की Pentagon Building

World's Largest Office In India: गुजरात का सूरत शहर यूं तो डायमंड कारोबार (Surat Diamond Bourse) के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इस शहर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दरअसल, सूरत में जल्द ही दुनिया की सबसे (Largest Office Building in the World) बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बनने जा रही है. यूं तो अभी तक अमेरिका के पेंटागन को ही दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग माना जाता था. बताया जा रहा है कि, यहां करीब 4500 ऑफिस होंगे. इस 9 टावरों वाली 15 मंजिला बिल्डिंग का आधिकारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा नवंबर तक किया जाएगा. रत्न राजधानी कहे जाने वाले सूरत (Surat Gujarat) में दुनिया के 90 प्रतिशत हीरे तराशे जाते हैं.

इस बिल्डिंग को एक अंतरराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता के बाद इंडियन आर्किटेक्चर फर्म मॉर्फोजेनेसिस ने डिजाइन किया है. इस बिल्डिंग को बनने में चार साल का समय लगा है.

इसके साथ ही बिल्डिंग में 131 एलिवेटर्स और दूसरी फैसिलिटीज़ भी हैं. बता दें कि, नौ आयताकार स्ट्रक्चर के रूप में इस बिल्डिंग का निर्माण किया गया है, जो एक-दूसरे से सेंट्रल स्पाइन के रूप में जुड़ी हुई हैं.

Advertisement

सीएनएन से बात करते हुए, परियोजना के सीईओ महेश गढ़वी ने कहा कि, ये नया बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स हजारों लोगों को व्यापार करने के लिए ट्रेन से की जाने वाली दैनिक यात्रा से बचाएगा. मुंबई से आने वाले हजारों कर्मचारियों को इससे मदद मिलने वाली है. पेंटागन को पछाड़ने का हमनें सोचा भी नहीं था. ये हमारे प्लान में भी नहीं था, बल्कि ये प्रोजेक्ट कितना बड़ा होगा इस पर तय होता था.

Advertisement

एसडीबी वेबसाइट के अनुसार, कॉम्प्लेक्स में एक मनोरंजन क्षेत्र और पार्किंग क्षेत्र है, जो 20 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है. नवनिर्मित सूरत डायमंड बोर्स कटर, पॉलिशर्स और व्यापारियों सहित 65,000 से अधिक हीरा पेशेवरों के लिए ये 'वन-स्टॉप डेस्टिनेशन' होगा. 

Advertisement

ये भी देखें- 'बवाल' की स्क्रीनिंग में तमन्ना की मुस्कुराहट ने बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?