सुपरस्टार रजनीकांत और इस शख्स में अंतर बताना हुआ मुश्किल, हमशक्ल को देख लोग हुए कंफ्यूज, बोले- डिट्टो कॉपी

वीडियो में दिख रहा एक शख्स सुपरस्टार रजनीकांत का एक दम डिट्टो कॉपी लग रहा है, जिसे देखकर पहली नजर में आप भी धोखा खा जाएंगे. यही वजह है कि, वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिलिए सुपरस्टार रजनीकांत के हमशक्ल से, चाय बेचते आए नजर.

Rajinikanth's Lookalike Video: फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को भला कौन नहीं जानता. अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में काम कर चुके सुपरस्टार रजनीकांत के आज दुनियाभर में दीवाने हैं. इसका अंदाजा उनकी फिल्म रिलीज पर देखा जा सकता है. उनको लेकर उनके फैंस के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है. कोई उनकी सबसे हटकर स्टाइल पर फिदा है, तो कोई उनके अंदाज को कॉपी करता नजर आता है. यूं तो लोग अपने फेवरेट सितारे की तरह दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन कुछ लोग एक दम डिट्टो कॉपी दिखते है, जिन्हें देखकर पहली नजर में असली नकली में पहचान कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर रजनीकांत के एक ऐसे ही हमशक्ल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.

चाय बेचता दिखा रजनीकांत का हमशक्ल!

वीडियो में दिख रहा शख्स हूबहू सुपरस्टार रजनीकांत जैसा ही लग रहा है. शख्स की शक्ल इतनी मिलती-जुलती है कि, पहली नजर में आपकी धोखा खा जाएंगे. दावा किया जा रहा है कि, सुपरस्टार रजनीकांत जैसा दिखने वाला यह शख्स कोच्चि (कोचीन) में चाय बेचता है. वीडियो में ब्लू कॉलर की शर्ट, शॉट्स और चप्पल पहने सड़क किनारे खड़ा रजनीकांत का यह हमशक्ल, उनकी ही तरह हेयरस्टाइल किए हुए है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

धड़ल्ले से वायरल हो रहा है शख्स का वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस वीडियो को @despoters_12345 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 40 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख 24 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सात सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह तो पूरी तरह से रजनीकांत लग रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता कि यह सौ करोड़ कमाते हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411