फील्डर ने Superman की तरह हवा में उड़कर पकड़ा कैच, बेन स्टोक्स बोले - 'What The...' - देखें Video

Super Smash: लोगान वेन बीक (Logan van Beek) ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर कैच लपका, जिसको देखकर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Super Smash: फील्डर ने Superman की तरह हवा में उड़कर पकड़ा कैच, बेन स्टोक्स बोले - 'What The...' - देखें Video

Super Smash: सुपर स्मैश टी-20 सीरीज (Super Smash T20) में वेलिंग्टन और नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स (Wellington Vs Northern Districts) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां फिन एलन (Finn Allen) की धमाकेदार पारी की बदौलत वेलिंग्टन ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. वेलिंग्टन ने यह मुकाबला 80 रन से जीत लिया. 186 रन के जवाब में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स 105 रन ही बना सकी. मैच में सबसे खास था लोगान वेन बीक (Logan van Beek) का शानदार कैच.

उन्होंने सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर कैच (Logan van Beek's Catch) लपका, जिसको देखकर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

9 ओवर में नॉर्दन 5 विकेट खोकर 65 रन बना चुके थे. माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर ब्रेट हैम्पटन ने बड़ा शॉट खेला. बाउंड्री पर लोगान वेन बीक फील्डिंग कर रहे थे. वो दौड़ते हुए आए और हवा में उड़कर शानदार कैच लपका. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर बेन स्टोक्स भी हैरान रह गए. उन्होंने इस वीडियो को शानदार बताया.

देखें Video:

वेलिंग्टन के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. फिन एलन की धमाकेदार पारी के अलावा डेवोन कॉनवे ने भी बड़े शॉट खेले. जवाब में नॉर्दन के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. टिम सीफर्ट ने 53 रन की पारी खेली.

उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना सका. वेलिंग्टन की तरफ से खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल ने 4 और जेम्स नीशम ने 3 विकेट लिए.

Featured Video Of The Day
Winter Session 2024: Vijay Chowk पर Congress का प्रदर्शन, Rahul Gandhi पर FIR पर क्या बोले MP