'Super 30' के संस्थापक 'आनंद कुमार' को पद्मश्री सम्मान, सोशल मीडिया पर जताया आभार

इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर, आपने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है. आपको यह सम्मान मिलना ही चाहिए. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद आपने समाज को सही दिशा दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

गणतंत्र दिवस (Republic day) की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में 91 लोगों को शामिल किया गया है. बिहार के गणितज्ञ व सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को भी सम्मानित किया जाएगा. आनंद कुमार ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी और सरकार को शुक्रिया कहा. आनंद कुमार ने ट्वीट में लिखा है- 'भारत सरकार ने मुझे पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की, विशेष आभार आपने मुझे इस सम्मान के लायक समझा. साथ ही साथ उन तमाम लोगों का सहृदय धन्यवाद, जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मेरा साथ नहीं छोड़ा.'

देखें ट्वीट

Advertisement

इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- सर, आपने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है. आपको यह सम्मान मिलना ही चाहिए. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद आपने समाज को सही दिशा दिखाई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center