अचानक ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरा पार्किंग का बेस, लोगों ने कहा- यहां कुछ है?

जरा सोचिए कि जो जगह कार पार्किंग के लिए बनाई गई हो वही सुरक्षित न हो तो? आप की लाखों की कार, जिसे आपने या तो लोन लेकर या पाई पाई जोड़कर खरीदा है उसका क्या होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

पार्किंग के लिए सुनिश्चित की गई जगह पर अपनी महंगी और जान से प्यारी कार पार्क करते समय आप क्या सोचते हैं. यही न कि भले ही पार्किंग की फीस अदा करनी पड़े लेकिन कार तो सेफ रहेगी. लाखों की कार की खातिर आप कुछ रुपये तो खर्च कर ही सकते हैं. पर, जरा सोचिए कि जो जगह कार पार्किंग के लिए बनाई गई हो वही सुरक्षित न हो तो? आप की लाखों की कार, जिसे आपने या तो लोन लेकर या पाई पाई जोड़कर खरीदा है उसका क्या होगा.

देखें ख़ौफनाक वीडियो

पार्किंग एरिया टूटने का वीडियो

Structural Failures नाम के एक ट्विटर हैंडल ने पार्किंग लोट का ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर अपनी कार को प्यार करने वालों का कलेजा मुंह तक आ जाएगा. ये वीडियो किसी विदेशी पार्किंग लोट का नजर आता है. जहां बड़ी तादाद में कार पार्क हैं. गौर से देखेंगे तो आपको पार्किंग लोट का एक हिस्सा टूटा हुआ सा नजर आएगा. चंद सेकंड के वीडियो के बाद जो नजारा आपको दिखाई देगा वो चौंका देगा. पार्किंग लोट का बेस, जिस पर कई गाड़ियां पार्क हैं वो अचानक टूट कर नीचे गिरता है.

कारों का हुआ ये हाल

इस टूटते हुए हिस्से के साथ कई गाड़ियां भी नीचे गिरती हैं. उसके बगल में कारों की स्थिति देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि वो हिस्सा भी उसी तरह टूट कर नीचे हो गिरा होगा. और खिलौने वाली कारों की तरह, ये असली कारें भी बिखर गई होंगी. गनीमत ये है कि कारों को बहुत ज्यादा नुकसान नजर नहीं आ रहा. हालांकि ट्विटर पर इस वीडियो को देखने वाले यूजर्स नीचे खड़ी कारों की फिक्र कर रहे हैं. साथ ही ये शुक्र भी मना रहे हैं कि जहां ये स्ट्रक्चर टूट कर गिरा वहां कोई खड़ा नहीं था. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3.4 मिलियन व्यूज मिल चुके थे.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

Featured Video Of The Day
India-France Rafale Deal: Rafale की नई डील से कैसे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? | Pakistan