'राम जी से कह देना जय सियाराम' स्कूल में स्टूडेंट्स ने गाया गाना, म्यूजिक सुनकर भक्ति में लीन हो गए लोग

वायरल हो रहे इस वीडियो स्कूल के कुछ बच्चे बैंड के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ बच्चे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे हैं, तो कुछ भजन गा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. कभी कुछ अजीब सा वायरल हो जाता है, तो कभी कुछ. म्यूजिकल वीडियोज भी आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार तो ऐसा म्यूजिक होता है, जो आपके कान खराब कर देगा. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जो आपके मन तक को शांत कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के बच्चे बैंड के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं. कुछ बच्चे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे हैं, तो कुछ भजन गा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो भी इसे सुन रहा है, वो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख भक्ति में लीन हो जाएंगे आप

वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल ड्रेस पहने कुछ बच्चियां सीट पर बैठकर 'राम जी से कह देना जय सियाराम' भजन गा रही हैं, तो कुछ बच्चे गिटार, ढोलक, पियानो बजा रहे हैं. ये बच्चे इतनी एनर्जी के साथ गा रहे हैं कि, आप भी इस गाने की धुन में खो जाएंगे. वीडियो की खास बात यह है कि, इसमें सभी स्टूडेंट्स पूरी मस्ती और भक्ति के साथ इस भजन को गा रहे हैं.  यकीन मानिए इस वीडियो को देखकर आप भी खुद को भगवान की भक्ति में झूमने से रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, हर हर महादेव. वहीं दूसरे ने लिखा, जय श्री राम. एक ने लिखा, ऐसे दोस्त तो मेरे भी होने चाहिए. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

लोग बोले- जय श्री राम 

बता दें ये भजन अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के बाद से खूब वायरल हो रहा है. जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी थी, तभी इसे रिलीज किया गया था, जिसके बाद से हर कोई बस इसी को गुनगुना रहा था. इस भजन पर लोगों ने कई वीडियो बना डाले हैं. कभी बच्चे डांस कर रहे हैं, तो कभी बड़े. एक बच्ची की वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो शबरी के अवतार में नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: राम मंदिर पर धर्म ध्वजा लहराने के बाद क्या बोले PM Modi?