क्लास में बच्चे कर रहे थे लड़ाई, आवाज़ सुन दौड़ते हुए पहुंची टीचर, फिर जो दिखा, कोई सोच ही नहीं सकता

क्लिप में दिखाया गया है कि कुछ स्टूडेंट्स, टीचर को अचानक आकर बताते हैं कि क्लास में लड़ाई हो रही है, ये सुनते ही टीचर भागते हुए क्लास की ओर जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्लास में बच्चे कर रहे थे लड़ाई, आवाज़ सुन दौड़ते हुए पहुंची टीचर

Teacher Viral Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक स्कूल में एक टीचर को टीचर्स डे (Teachers Day) पर उस समय दिल छू लेने वाला सरप्राइज़ मिला, जब उनके छात्रों ने जानबूझकर लड़ाई का नाटक किया और बदले में उन्हें मज़ेदार सरप्राइज़ (Funny Surprise) दिया. इसका एक वीडियो कराड में जयवंत इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा सरगम ​​द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा किया गया था और 54 मिलियन से अधिक बार देखा गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

क्लिप में दिखाया गया है कि कुछ स्टूडेंट्स, टीचर को अचानक आकर बताते हैं कि क्लास में लड़ाई हो रही है, ये सुनते ही टीचर भागते हुए क्लास की ओर जाती हैं, हालाँकि, जैसे ही वह दरवाजे के अंदर घुसी, उनका स्वागत झगड़े के साथ नहीं, बल्कि उन्हें खूबसूरत सा सरप्राइज देकर किया जाता है. बच्चे उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी देते हैं और ज़ोर से टीचर के लिए तालियां बजाते हैं.

देखें Video:

सरप्राइज़ देखकर टीचर का गुस्सा और हैरानी तुरंत ही खुशी में बदल गई क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि यह सब छात्रों ने उन्हें सरप्राइज़ देने के लिए ही किया था. सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो (Viral Video) के कमेंट सेक्शन में टीचर और स्टूडेंट्स दोनों की तारीफ की. एक यूजर ने कहा, "जिस तरह से वह कक्षा की ओर दौड़ी, उससे पता चलता है कि वह कितनी परवाह करती है," जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, "वह इस आश्चर्य के हर हिस्से की हकदार थी - ऐसा समर्पण."

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी
Topics mentioned in this article