टीचर ने दिया सवाल का ऐसा जवाब, सुनते ही क्लास में सो गए स्टूडेंट्स, ये देख Teacher ने फिर जो किया, वायरल हो गया Video

डर इस बात का होता है कि टीचर उस प्रेंक से नाराज हुए तो लेने के देने पड़ सकते हैं और जरा से मजाक की बड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है. लेकिन एक टीचर इस मामले में एक्सेप्शन साबित हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीचर का ऐसा अंदाज देख लोग लुटा रहे प्यार

सोशल मीडिया के दौर में प्रैंक वीडियोज भी काफी वायरल होते हैं. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स कभी अजनबियों के साथ प्रैंक करते हैं तो कभी फ्रेंड्स के साथ लेकिन ऐसे लोग कम ही होते हैं जो अपने टीचर्स के साथ प्रैंक करें. डर इस बात का होता है कि टीचर उस प्रेंक से नाराज हुए तो लेने के देने पड़ सकते हैं और जरा से मजाक की बड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है. लेकिन एक टीचर इस मामले में एक्सेप्शन साबित हुए. जिनके साथ स्टूडेंट्स ने प्रेंक किया. नाराज होने की जगह टीचर ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया कि अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं.

जवाब मिलते ही सोए स्टूडेंट

इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल ड्रॉल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक क्लासरूम दिख रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु की क्राईस्ट यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक क्लासरूम दिख रहा है. जिस में बहुत सारी गर्ल्स बैठी हुई हैं. उनमें से दो गर्ल्स के बीच लगातार आर्ग्युमेंट जारी है. उस बहस को सुनकर क्लास में मौजूद सर उनके पास पहुंचते हैं और पूछते हैं कि क्या हुआ. एक स्टूडेंट उनसे पूछती है कि यू इज स्लीप और यू कैन स्लीप में से कौन सा सेंटेंस ज्यादा सही है. जिसके जवाब में टीचर कहते हैं कि सही सेंटेंस है यू कैन स्लीप. उनके इतना कहते ही सारे स्टूडेंट सिर झुका कर सोना शुरू कर देते हैं.

देखें Video:

Advertisement

टीचर का रिएक्शन

एक पल के लिए तो वो टीचर भी हैरान रह जाता है. लेकिन फिर उन्हें एहसास होता है कि वो प्रैंक का शिकार हुए हैं. फिर वो हंसते हुए पूछते हैं कि क्या ये रिकॉर्ड हुआ है. हां में जवाब मिलने पर वो कैमरे के सामने जाकर हाथ भी वेव करते हैं और हंसते भी हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग टीचर के इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Operation Sindoor पर चर्चा को सरकार तैयार फिर भी सदन में हंगामा क्यों?
Topics mentioned in this article