परीक्षा में नकल करने के लिए छात्र का अनोखा जुगाड़, चप्पल पर लिख दिए नोट्स, यूजर्स बोले- एग्जाम के समय क्यों नहीं देखा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र ने चीटिंग करने का अनोखा जुगाड़ निकाला है. वीडियो देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चे ने चप्पल पर लिख डाले नोट्स, देखें अनोखा जुगाड़

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने में हम सभी को मजा आता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमारे दिमाग को हिलाकर रख देती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र ने परीक्षा में नकल करने के लिए एक अनोखा जुगाड़ किया है.

एग्जाम में चीटिंग करने के लिए लिखा चप्पल में

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है, एक छात्र पेन से कुछ लिख रहा है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि लिखने में क्या नई बात है. दरअसल, छात्र जिस जगह लिख रहा है, उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. छात्र पेपर पर नहीं, बल्कि चप्पल पर लिख रहा है. छात्र के चारों ओर किताबें बिखरी हुई है. ऐसा देखने से लग रहा है कि छात्र का एग्जाम है, लेकिन उसकी तैयारी पूरी नहीं हुई है और नकल करने के लिए वह इस तरह से जुगाड़ कर रहा है.

छात्र ने लगाया दिमाग, अपनाया चीटिंग करने का अलग तरीका

एग्जाम में ज्यादातर छात्र चीटिंग करने के लिए छोटी पर्ची लेकर आते हैं, या हाथ- पैर में लिखते हैं, लेकिन अब यहां लिखना कॉमन हो चुका है. ऐसे में इस छात्र ने अलग तरीका अपनाया है और चप्पल पर वो सब लिख डाला, जिससे जुड़े प्रश्न परीक्षा में आने की उम्मीद है.

देखें Video:
 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 40,071 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखना उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा,' लगता है छात्र इस बार नकल करने की पूरी तैयारी में है', एक अन्य यूजर ने लिखा, कि, 'छात्र ने परीक्षा में नकल मारने की ऐसी तैयारी की है कि टीचर पकड़ नहीं पाएगा', वहीं कुछ लोगों ने मजे लेते हुए कमेंट किया, ' भाई पता नहीं, हमें पहले आइडिया क्यों नहीं आया, वहीं एक यूजर ने लिखा, 'वो सब तो ठीक है, लेकिन चप्पल पहनेंगे, तो आपका लिखा हुआ सब मिट नहीं जाएगा?'

ये भी पढ़ें: क्या ये है अंत की शुरुआत? डराने वाली हैं प्रसिद्ध मनोविज्ञानियों की भविष्यवाणी, 2025 के बचे हुए महीने पड़ सकते हैं भारी!

Featured Video Of The Day
India की आर्थिक क्रांति, liquor industry का Sustainable Future और हमारी जिम्मेदारी
Topics mentioned in this article