क्लास में लड़के ने ऐसे गाया 'ऐ गुजरने वाली हवा', सब हो गए इमोशनल, Video देख यूजर्स बोले- भाई ने दिल छू लिया

सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ द्वारा गाए गए इस गाने को यह छात्र इतनी खूबसूरती से गा रहा है कि क्लास में सभी लोग बिलकुल शांत होकर उसे सुन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्लास में लड़के ने ऐसे गाया 'ऐ गुजरने वाली हवा', सब हो गए इमोशनल

बॉलीवुड सिंगर्स के कुछ गाने ऐसे होते हैं, जिन्हें हम जब भी सुनते हैं, तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, कुछ गाने ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सुनकर हम बेहद इमोशनल हो जाते हैं और हमारी आंखों से आंसू निकल आते हैं. इन गानों के बोल ही ऐसे होते हैं, जो हमारे दिल को छू जाते हैं. खासकर देशभक्ति गाने 'जैसे सदेंशे आते हैं' और 'ऐ मेरे वतन के लोगों' इन गानों को सुनकर लोग भावुक हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें भरी क्लास में एक लड़का ऐ गुज़रने वाली हवा गा रहा है.

सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ द्वारा गाए गए इस गाने को यह छात्र इतनी खूबसूरती से गा रहा है कि क्लास में सभी लोग बिलकुल शांत होकर उसे सुन रहे हैं. संदेशे आते हैं सॉन्ग के इस पॉपुलर अंतरा का बोल दिल को छू लेता है और आज भी म्यूजिक लवर्स इसे बड़े शौक से सुनते हैं. इतने सालों बाद आज भी सोनू निगम अक्सर अपने शोज़ में इस गाने को जरूर गाते हैं.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rahul_chundawat63 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी स्टूडेंट्स शांत होकर क्लास में बैठे हैं और एक लड़का बीच में खड़े होकर गाना गा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ऐ गुजरने वाली हवा. इस वीडियो को अबतक 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों तारीफ भरे कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने तारीफ करते हुए कमेंट में लिखा- भाई आपके कंठ मे साक्षात् मॉ शारदा विराजमान है.... अतिसुन्दर. दूसरे यूजर ने लिखा- दिल छू लिया यार. तीसरे यूजर ने लिखा- मैने अपने स्कूल में यही गाना गाया था बहुत अच्छा है ये गाना. चौथे ने लिखा- तारीफ के लिए शब्द ही नहीं हैं. वैसे ये वीडियो आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mahashivratri 2025 पर ऐसे करेंगे भगवान Shiv का अभिषेक तो मिलेगी कृपा?