Graduation Ceremony Hilarious Video: ग्रेजुएट होने की खुशी कुछ अलग ही होती है, जिसे हर इंसान अपने-अपने तरीके से बयां करता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो (funny moments video) हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी. वायरल वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि, ग्रेजुएट छात्र (Graduation Video) अपनी डिग्री लेते हुए स्टेज पर कुछ इस तरह अपनी खुशी जाहिर करता है कि, वहां मौजूद हर शख्स ताली बजाते हुए उसकी खुशी में शामिल हो जाते हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस वीडियो की शुरुआत में कई छात्र अपनी डिग्री लेने और स्टेज (graduating student screams on stage) पर पहुंचने के लिए एक कतार में खड़े नजर आते हैं. वीडियो में आगे उनमें से एक स्टूडेंट जैसे ही डिग्री (Graduation Ceremony) लेने स्टेज पर पहुंचता है, वैसे ही सामने बैठे स्टूडेंट के सामने मुंह करके चिल्लाते हुए खुशी में कहता है, 'मम्मी मैं पास हो गया.' (Mummy Mai Pass Ho Gaya) छात्र (collage student) की खुशी देख वहां मौजूद लोग ताली बजाते हुए उसका हौसला बढ़ाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब लाइक कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए स्टूडेंट (Graduating Student) की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भारतीयों के लिए MUMMY शब्द ही सब कुछ है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल निरर्थक व्यवहार. किसी को कुछ मर्यादा बनाए रखने की जरूरत है.' इसी साल 22 जून को शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 42 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो (Graduation Video) को लाइक कर चुके हैं.
ये भी देखें- Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद