स्कूल फंक्शन में बच्चे ने इस अंदाज में गाया सलमान खान का गाना, सुनने वालों के खड़े हो गए कान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो स्कूल फंक्शन में स्टेज पर अपने टैलेंट से आग लगा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

स्कूल में अक्सर बच्चे मंच पर जाकर कुछ कहने या फिर अपना टैलेंट दिखाने से घबराते हैं. वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें स्टेज और माइक मिल जाए तो अपना पूरा टैलेंट वहीं उड़ेल देते हैं. ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जो स्कूल के फंक्शन में स्टेज पर सच में आग लगा देता है. गाना गाने के साथ ही वह अपने मुंह से संगीत की धुन भी बजाता है. हालांकि, उसके गाने के अंदाज से आपके पेट में भी गुदगुदी जरूर होगी.

बच्चे ने स्टेज पर लगाई आग

आर्या रंजीत नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में ब्लू शर्ट पर लाल रंग की जैकेट और जींस पहने एक 10-11 साल का बच्चा नजर आता है, जो स्कूल के किसी फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस दे रहा है. बच्चा स्टेज पर फुल कॉन्फिडेंस के साथ सलमान खान की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' का गाना ‘छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भइया' गाता है. गाना गाने के साथ वह मुंह से ही म्यूजिक भी देता है. हालांकि, वह इतना चिल्ला-चिल्लाकर गाना गाता है कि सुनने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इसको एक जलेबी एक्स्ट्रा दे दो भाई साहब. दूसरे ने लिखा, ये है रियल सिंगर. तीसरे यूजर ने लिखा, 5 साल बाद जब ये खुद अपना वीडियो देखेंगे तो शॉक हो जाएगा. वहीं एक ने लिखा, कोई हार्मोनियम बजाता तो बेचारे को इतनी मेहनत न करनी पड़ती.

ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
Delhi Blast पर मौलाना ने क्या कहा? बीच डिबेट एंकर ने बखिया उधेड़ी दी! | Sucherita Kukreti |Mic On Hai