10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. छात्र-छात्राओं के लिए यह परीक्षाएं सफलता की पहली सीढ़ी मानी जाती हैं, क्योंकि ये परीक्षाएं ही उनके आगे का भविष्य तय करती हैं. ऐसे में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स तैयारी में कोई लापरवाही नहीं करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो एग्जाम में चीटिंग कर पास होना चाहते हैं. आम परीक्षाएं हो या फिर बोर्ड, जिन स्टूडेंट्स को कुछ नहीं आता, वो पास होने के लिए परीक्षाओं में फर्रे और नकल का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. स्टूडेंट्स क्लास रूम तक चिट ले जाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं. ऐसे में परीक्षाओं में नकल करने के कई गंभीर मामले भी सामने आ चुके हैं, बावजूद इसके इस पर लगाम नहीं लग पा रही है. अब इस वायरल वीडियो में एक छात्र फर्रों को छुपाने की निंजा टेक्निक दिखा रहा है.
परीक्षा में फर्रे ले जाने की निन्जा टेक्निक (Boy Exam Chits Viral Video)
वीडियो में दिख रहा यह नौजवान अपने जूते में फर्रों को ऐसी जगह छिपा रहा है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इस छात्र के आस-पास कई किताबें और यह नोटबुक से चिट उठाकर जूतों में छिपाता दिख रहा है, वह जूते के अंदर एक सीक्रेट पॉकेट में फर्रे छुपाता है. लेकिन ऐसा करना गलता है. अगर आप बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें, क्योंकि पकड़े जाने पर कार्रवाई के तहत आपका भविष्य गर्त में जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोग इस छात्र को खरी-खरी सुना रहे हैं और इसे मेहनत करने की सलाह दे रहे है.
देखें Video:
लोगों का फूटा छात्र पर गुस्सा (Exam Chits Viral Video)
इस छात्र के इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, 'अगर पढ़ाई कर लेता तो यह सब करने की जरुरत नहीं पड़ती'. दूसरा लिखता है, 'नालायक एक तो गलत काम कर रहा है और फिर वीडियो भी शेयर कर रहा है'. तीसरे ने लिखा है, 'इसका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करो, यह छात्रों में गलत मैसेज दे रहा है'. चौथा यूजर लिखता है, 'पुलिस को इस छात्र पर एक्शन लेना चाहिए'. वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा है, 'परीक्षाओं में क्लास में नंगे पैर भेजा जाता है'. दूसरे ने लिखा है, 'अगर टीचर ने पकड़ लिया तो इसी जूते से तेरी खाल उधेड़ देंगे'.