1857 की क्रांति पर पूछे गए सवाल का बच्चे ने आंसरशीट में दिया ऐसा जवाब, पढ़कर टीचर ने पकड़ा सिर

इस बच्चे ने टीचर के सवाल का ऐसी टेक्नीक से जवाब दिया, जिसकी मास्टर साहब कल्पना भी नहीं कर सकते. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गजब का है इस बच्चे का आईक्यू, आंसरशीट पर किया एक्सपेरिमेंट

Student hilarious answer goes viral: सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल हर चीज इंटरनेट पर अपलोड कर दी जाती है. बहुत से अजब-गजब वीडियोज और तस्वीरें ऐसे भी होती हैं, जिन्हें देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे, तो वहीं कुछ को देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें आपको एक शरारती बच्चे की आंसर शीट देखने को मिल रही है. इस बच्चे ने टीचर के सवाल का ऐसी टेक्नीक से जवाब दिया, जिसकी मास्टर साहब कल्पना भी नहीं कर सकते.

इस तरह डाला प्रकाश (Student Answer Sheet Viral)

वीडियो को kim_.taehyung_.7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक बच्चे की आंसर शीट नजर आ रही है, जिसने अपने जवाब से न सिर्फ टीचर को बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स को भी जोर का झटका दिया है. आंसरशीट में देखा जा सकता है कि इतिहास की परीक्षा में पूछा गया है कि 1857 की क्रांति पर प्रकाश डालिए. जवाब में बच्चे ने 1857 की क्रांति लिख कर उसके सामने टॉर्च की तस्वीर बना दी है, जिससे लाइट निकल रही है. इस आंसरशीट को देखकर लोग अपना पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो पर लोग लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट बॉक्स में फनी इमोजी पोस्ट कर रहे हैं, तो कोई मजाकिया अंदाज में बच्चे के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं और उसे इंटेलिजेंट बता रहे हैं.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill