शादी के लिए सही उम्र क्या है? स्टूडेंट ने दिया ऐसा खतरनाक जवाब, टीचर ही नहीं, पढ़कर हर किसी का चकरा गया दिमाग

सवाल पूछा गया कि शादी के लिए आदर्श उम्र क्या है? लेकिन, स्टूडेंट ने जो खतरनाक जवाब दिया, वह टीचर के साथ हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के लिए सही उम्र क्या है? स्टूडेंट ने दिया ऐसा खतरनाक जवाब,

शादी के लिए सही उम्र क्या होनी चाहिए? यह एक चर्चा का विषय है. कई दशकों से भारत में लड़कों के लिए शादी की सही उम्र 21 साल और महिलाओं के लिए 18 साल है. लेकिन, क्या ये हर लिहाज से सही उम्र है? यह सवाल आप भी शायद पूछेंगे, जब आप एक स्टूडेंट का जवाब पढ़ेंगे. दरअसल, सवाल पूछा गया कि शादी के लिए आदर्श उम्र क्या है? लेकिन, स्टूडेंट ने जो खतरनाक जवाब दिया, वह टीचर के साथ हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा.

स्टूडेंट की कॉपी के इस पेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें 5 नंबर के सवाल पर स्टूडेंट ने जो जवाब दिया है वह बहुत ही मज़ेदार तरीके से दिया है. उसने शादी के एक उम्र न बताकर अलग-अलग उम्र बताई है. जवाब इतने जबरदस्त तरीके से दिया गया है कि इसे तार्किक तौर पर खारिज भी नहीं किया जा सकता है. लेकिन, फिर भी टीचर ने 5 में से शून्य अंक दिए हैं. 

Advertisement

सवाल से स्टूडेंट से एक ही जवाब की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन, फनी बात ये है कि आप सवाल देखकर शायद ही समझ पाएं कि टीचर के लिहाज से सही जवाब क्या होगा. क्योंकि बायोलॉजी के हिसाब से जवाब अलग होगा लेकिन समाजशास्त्र या भूगोल के लिहाज से जवाब वही होगा जो भारत के कानून में निर्धारित किया गया है. 

Advertisement

स्टूडेंट ने जवाब में लिखा है, “बायोलॉजी के हिसाब से यह उम्र 15 साल , सामाजिक लिहाज से 26 साल, कानून के लिहाज से 18 साल के बाद, सांस्कृतिक तौर पर 24-28, आर्थिक तौर पर 30 से ऊपर, और वफादारी के लिहाज से कभी नही.” वैसे भारत के परिवेश के अनुसार ये जवाब काफी हद तक सटीक लगता है.

Advertisement

इस रील को इंस्टाग्राम पर @_memes__connection1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अबतक इस रील को 58 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कैप्शन में लिखा है- शादी के लिए आदर्श उम्र! दोस्तों को शेयर और टैग करें... लोगों को ये जवाब बहुत पसंद आ रहा है. एक यूजर ने स्टूडेंट को मेडल देने की भी बात कही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दूल्हे ने शेरवानी में किया गजब का ब्रेकडांस, हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द, यूजर्स बोले- माइकल जैक्सन नहीं ये इंजेक्शन है

Featured Video Of The Day
India Population | World Population Day: भारत अब एक 'हाउसफुल' देश बन चुका? | Shubhankar Mishra