विदेशी स्टूडेंट ने टीचर के पीछे किया 'तुनक तुनक तुन...' गाने पर धमाकेदार डांस, 2 करोड़ बार देखा गया Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर स्टूडेंट का डांस करते (Student Amazing Dance) हुए एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. टीचर के पीछे खड़े होकर स्टूडेंट दलेर मेहंदी के गाने 'तुनक तुनक तुन' पर डांस (Student Dance On Tunak Tunak Tun Song) करने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्टूडेंट ने टीचर के पीछे किया 'तुनक तुनक तुन...' गाने पर धमाकेदार डांस - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर स्टूडेंट का डांस करते (Student Amazing Dance) हुए एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. विदेश में टीचर के पीछे खड़े होकर स्टूडेंट दलेर मेहंदी के फेमस सॉन्ग 'तुनक तुनक तुन...' पर डांस (Student Dance On Daler Mehndi's Tunak Tunak Tun Song) करने लगा. टीचर ने जब पीछे मुड़कर देखा, तो उसने गजब का रिएक्शन दिया. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

दिलेर मेहंदी का गाना 'तुनक तुनक तुन...' भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में काफी फेसम हैं. कई हॉलीवुड सेलेब्स इस गाने पर थिरक चुके हैं. अब इस गाने पर विदेशी स्टेंड्ट ने टीचर के पीछे छिपकर डांस किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर कुर्सी पर बैठकर कॉपी चेक कर रही है और पीछे खड़े होकर स्टूडेंट डांस कर रहा है. जैसे ही टीचर ने पीछे देखा तो उसने डांस रोक दिया और डरकर खड़ा हो गया. क्लास में मौजूद उसका दोस्त कैमरे पर रिकॉर्ड कर रहा था.

देखें Video:

इस वीडियो को 23 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 25 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 17 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने स्टूडेंट के डांस की खूब तारीफ की.

एक यूजर ने लिखा, 'छिपकर डांस करने का अच्छा तरीका है. मजा आ गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शानदार डांस, अच्छा हुआ टीचर ने नहीं देखा.' तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'अच्छा हुआ टीचर ने समय रहते नहीं देखा, नहीं तो टीचर तुम पर तुनक तुनक करतीं.'

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India