शेफ ने सड़क पार खड़े शख्स तक गजब ढंग से पहुंचाया खाना, वीडियो देख उड़े लोगों के होश

स्ट्रीट फूड (Street Food) को बनाने वाले लोग भी कम हुनरमंद नहीं होते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि स्ट्रीट फूड को परोसने वाले जिस अंदाज में लोगों को खाना परोसते हैं, उसे देख हर कोई दंग रह जाता है. इन दिनों फिर से एक ऐसा ही वीडियो तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भले ही आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाए मगर वहां की गलियों में बड़ा ही शानदार खाना मिलता है. इसी स्ट्रीट फूड (Street Food) का स्वाद लेने के लिए लोग अपने दोस्तों संग अपनी पसंद की जगह पर जाते रहते हैं. मगर इस टेस्टी फूड को बनाने वाले लोग भी कम हुनरमंद नहीं होते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि स्ट्रीट फूड को परोसने वाले बाकियों से अलग होते हैं क्योंकि वो जिस अंदाज में लोगों को खाना (Food) परोसते हैं, उसे देख हर कोई दंग रह जाता है.

अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बड़े ही कमाल के स्ट्रीट वेंडर की वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं सड़क की एक साइड में एक शख्स गैस पर ग्रीन बीन्स पका रहा है. वहीं एक युवक सड़क पार बर्तन लिए खड़ा है. इसी जगह से वाहन भी गुजर रहे हैं. इसी दौरान शेफ गैस बंद करता है और कढ़ाई उठाता है. शेफ इतने जोर के साथ बीन्स को हवा में फेंकता है कि वो सीधा सड़क पार खड़े युवक के बर्तन में जाकर गिरते हैं.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

ये भी पढ़ें: रिक्शा ड्राइवर लोगों से पूछता है जीके के सवाल, सही जवाब देने वाले मुसाफिर से नहीं लेता किराया

Advertisement

इस अद्भुत नजारें को देख लोगों के  होश उड़ गए. कुछ लोगों को शेफ के फूड सर्व करने का तरीका इतना पसंद आया कि वो उसके फैन हो गए. इस क्लिप को देखने के बाद कुछ लोगों को तो अपनी आंखों पर भरोसा नहीं नहीं हो रहा है. वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अगर खाना हवा में ज्यादा देर रहेगा तो कोरोना (Corona) का खतरा बढ़ेगा. इसके साथ ही एक दूसरे शख्स ने लिखा- कम्बोडिया का मामला लगता है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये कमाल का नजारा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News April 7: Prayagraj में गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा, हंगामा | Ram Navami 2025 | Sambhal