मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने की बात हो तो सोचकर ही पसीने छूट जाते हैं. खासतौर से उन लोगों के, जो इस माया नगरी की रफ्तार के आदी नहीं हैं और न ही उस भीड़-भाड़ में अपने लिए अलग से जगह कायम कर सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए लोकल का सफर शुरुआती दिनों में किसी चैलेंज से कम नहीं होता. मान लीजिए लोकल ट्रेन समय पर पकड़ भी ली तो उसमें अपने लिए ठीक-ठाक जगह बना पाना आसान नहीं होता. ऐसी भीड़ को चीर पाना इंसानों के लिए आसान हो न हो, लेकिन एक डॉग रोज ये कारनामा कर दिखाता है. इस स्ट्रीट डॉग का वीडियो इंटरनेट पर खूब प्यार बटोर रहा है.
यहां देखें वीडियो
लोकल ट्रेन का परमानेंट पैसेंजर
इंडिया कल्चरल हब ने लोकल ट्रेन में सफर करते इस स्ट्रीट डॉग का वीडियो शेयर किया है. पोस्ट के मुताबिक, ये डॉग रोज बोरीवली लोकल को एक ही टाइम पर पकड़ता है. ट्रेन में चढ़ता है और पूरे सफर का मजा लेता है. ये डॉग कभी ट्रेन से बाहर दिखने वाले नजारों का लुत्फ उठाता है, तो कभी डिब्बे के अंदर आ रही गुनगुनी धूप में आराम फरमाता है और कभी हर आने जाने वाले पैसेंजर का मुआयना करता है. इसके बाद पूरे नियम के साथ अंधेरी स्टेशन पर उतर भी जाता है. डॉग का रूटीन फिक्स है, लेकिन ट्रेन के दूसरे परमानेंट पैसेंजर्स के लिए एक पहेली ही बना हुआ है.
‘ये उसकी दुनिया है'
स्ट्रीट डॉग का ये वीडियो डॉग लवर्स को खासा पसंद आ रहा है. ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ये उसकी दुनिया है, जिसका हम महज एक हिस्सा हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, उन्हें ऐसे आराम से घूमते देख खुशी होती है, जो ट्रेन में फ्री राइड लेकर इंसानों के बीच रह सकते हैं. एक यूजर ने सुझाव दिया है कि, किसी को तो उस डॉग को प्यार से थपथपाना चाहिए. अटेंशन मिलेगा तो उसे अच्छा लगेगा. एक यूजर ने मजाकिया कमेंट किया कि, वो बोरीवली में रहता है और कांदिवली में काम करने जाता है.
ये भी देखें- मुंबई के सड़कों पर सूर्या, मलाइका अरोड़ा, सुज़ैन खान को किया गया स्पॉट