ऑनलाइन बिक रही है ‘बच्चों को मारने वाली छड़ी’, देखकर लोगों का घूम गया दिमाग, बोले- बस यही देखना बाकी था

सोशल मीडिया पर एक नई चीज सामने आई है, वो ये कि अब बच्चों की पिटाई करने के लिए ऑनलाइन छड़ी भी मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑनलाइन बिक रही है ‘बच्चों को मारने वाली छड़ी’

बचपन में ज्यादातर सभी बच्चे शरारती होते हैं, और उनकी शैतानियों से तंग आकर उनके माता-पिता उन्हें डराने के लिए उन्हें डांटते भी हैं मारते भी हैं. कुछ बच्चे तो ज़रा सी डांट से भी सुधर जाते हैं और कुछ मार खाकर भी सुधरने का नाम ही नहीं लेते. ऐसे बच्चों के माता-पिता भी उनसे तंग आ जाते हैं. खासतौर पर मां तो बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताती है क्योंकि वो बच्चों के साथ ज्यादा समय घर पर रहती है. ऐसे में अगर बच्चे शैतान हों तो मां उन्हें रोकने के लिए अक्सर उनकी पिटाई करती है, फिर चाहे उनके हाथ में बेलन हो या चिमटा वो उसी से बच्चों की पिटाई कर देती हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक नई चीज सामने आई है, वो ये कि अब बच्चों की पिटाई करने के लिए ऑनलाइन छड़ी भी मिल रही है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस फोटो को एक रेडिट (Reddit) यूजर ने शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- अंतिम क्रिया सामग्री के बाद मैंने Amazon पर सबसे बढ़िया चीज देखी. उससे भी ज्यादा बुरी बात तो ये है कि साइट पर छड़ी की बहुस सी किस्में उपलब्ध हैं. कहने का मतलब ये है कि पीटने के लिए भी कई वैराएटी मिल जाएंगी. लोग का कहना है कि, अब यही देखना बाकी रह गया था.

Advertisement

ये फोटो वरुण ग्रोवर नाम के यूजर ने शेयर की है. उन्होंने लिखा- किसी ने इसके बारे पोस्ट किया था, तो मैं वैरीफाई करने लगा. अमेजन ऑटो पिल के सुझाव बताते हैं कि आखिर लोग बेंत की छड़ियां क्यों खरीदते हैं. अबतक सैंकड़ों लोग इस ट्वीट पर अपने रिएक्शन दे चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी