हाइपर-रियलिस्टिक ट्रैवलर का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक मूर्ति ने दर्शकों के बीच भ्रम पैदा कर दिया है. वीडियो को देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. अगर कैप्शन न पढ़ा जाए तो इस बात का अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता कि यहां इंसान नहीं बल्कि एक मूर्ति है. ये मूर्ति भ्रम पैदा करती है, ऐसा लगता है जैसे कोई यात्री अपनी फ्लाइट की इंतजार कर रहा हो और बैठे-बैठे उसे झपकी आ गई हो.
मूर्ति है या धोखा
Historic Vids नाम के अकाउंट से एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैग लेकर सो रहा एक यात्री नजर आता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. अपनी फ्लाइट के इंतजार में सुस्ता रहा ये शख्स दरअसल एक रियलिस्टिक स्टैचू है, जो कांच की दीवारों के अंदर रखी गई है. लोग आते-जाते इस मूर्ति को देखते हैं और हैरत में पड़ जाते हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सोते हुए आदमी की मूर्ति. "द ट्रैवलर" शीर्षक वाली यह अति यथार्थवादी मूर्ति 1986 से वहां मौजूद है.
यूजर्स ने कलाकार को किया सलाम
वीडियो 18 दिसंबर को शेयर किया गया और महज एक दिन में 20 मिलियन से अधिक बार वीडियो को देखा जा चका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, द ट्रैवलर'' कलाकार डुआने हैनसन द्वारा बनाई गई थी जिनकी 1996 में मृत्यु हो गई, लेकिन वह अति-यथार्थवादी मूर्तियों की अपनी रचनाओं के लिए प्रसिद्ध थे. वहीं दूसरे ने लिखा, कितना खूबसूरत है, यकीन करना मुश्किल है.