अंतिम संस्कार के लिए कंधा देने से लेकर अस्थि विसर्जन तक, सबकुछ करेगी ये कंपनी, शुरु हुआ नया स्टार्टअप

Funeral Service: कंपनी का नाम, सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड है और यह अंतिम संस्कार सेवा प्रदान करती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंतिम संस्कार के लिए कंधा देने से लेकर अस्थि विसर्जन तक, सबकुछ करेगी ये कंपनी

Funeral Service: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में एक स्टार्टअप का अनोखा 'बिजनेस मॉडल' नजर आ रहा है. कंपनी का नाम, जैसा कि फोटो में दिख रहा है, सुखांत फ्यूनरल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Sukhant Funeral Management Private Limited) है और यह अंतिम संस्कार सेवा प्रदान करती है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह तस्वीर पोस्ट की है. यह एक इवेंट में कंपनी के एक स्टॉल को दिखाता है, जो उसके प्रोफाइल को प्रदर्शित करता है. इसकी वेबसाइट के अनुसार, मुंबई स्थित कंपनी शोक संतप्त रिश्तेदारों को राहत और तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए "मृत्यु के बाद के सभी अनुष्ठानों और जिम्मेदारियों का ध्यान रखेगी".

IAS अधिकारी ने अपने ट्वीट में कहा, "ऐसे 'स्टार्ट-अप' की आवश्यकता क्यों है?" जिसने इंटरनेट को विभाजित कर दिया है.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "मेरे परिवार के किसी शख्स ने एक बार कहा था कि भविष्य में भाड़े के लोग अंतिम यात्रा में आएंगे और उनकी बातें सच होती दिख रही हैं. यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है."

दूसरे ने कहा, "इस तरह की अंतिम संस्कार सेवा अमेरिका में भी उपलब्ध है. यह अवधारणा भारत के लिए नई लगती है, इसलिए लोग हैरान हैं."

अन्य लोगों ने बताया कि लोग अकेले होते जा रहे हैं, उनकी देखभाल करने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं है, इसलिए वे इस तरह की सेवा का विकल्प चुनते हैं.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह एंबुलेंस सेवा, अंतिम संस्कार के लिए जरूरी सभी सामान की व्यवस्था करती है और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में सहायता करती है.

कियोस्क पर मौजूद कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी टीम करीब 38 हजार रुपये की फीस पर अंतिम संस्कार का जिम्मा संभालेगी. वे अस्थियां विसर्जन में भी मदद करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Row 2025 पर Supreme Court का बड़ा बयान: 'पार्टियों-चुनाव आयोग के बीच..' | SC On SIR