श्रीलंका के राष्ट्रपति महल में विरोध प्रदर्शन के बीच महिला ने जमकर कराया फोटोशूट, लोग बोले- नया टूरिस्ट प्लेस

पूरे द्वीप राष्ट्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और राष्ट्रपति के महल (Presidential palace) को भी नहीं बख्शा गया है. कई प्रदर्शनकारी सरकारी भवन में घुस गए और उन्हें स्विमिंग पूल में या कमरों पर कब्जा करते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीलंका के राष्ट्रपति महल में विरोध प्रदर्शन के बीच महिला ने जमकर कराया फोटोशूट

श्रीलंका (Sri Lanka) 70 वर्षों में भोजन और ईंधन की भारी कमी, विस्तारित ब्लैकआउट और बढ़ती कीमतों के साथ अपने सबसे खराब आर्थिक संकट (economic crisis) का सामना कर रहा है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) मालदीव (Maldives) भाग गए हैं और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Prime Minister Ranil Wickremesinghe) ने आपातकाल लगा दिया है. पूरे द्वीप राष्ट्र में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, और राष्ट्रपति के महल (Presidential palace) को भी नहीं बख्शा गया है. कई प्रदर्शनकारी सरकारी भवन में घुस गए और उन्हें स्विमिंग पूल में या कमरों पर कब्जा करते हुए देखा गया.

इन सबके बीच मदुहांसी हसिंथारा (Maduhansi Hasinthara) नाम की एक महिला ने कोलंबो (Colombo) में राष्ट्रपति के आवास का दौरा करने का फैसला किया और कुछ तस्वीरें क्लिक कीं. विरोध के बावजूद, तस्वीरें ऐसी लग रही हैं जैसे हसिंथारा ने एक पर्यटक की तरह राष्ट्रपति भवन का दौरा किया हो.

इन तस्वीरों को महिला ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर 12 जुलाई को शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कैप्शन में लिखा है, "राष्ट्रपति भवन, कोलंबो में."

देखें Photos:

Featured Video Of The Day
Al Falah University का Founder Javed Ahmed Siddiqui ED पर, लगे कई गंभीर आरोप | Delhi Blast