गिलहरी ने दिखाई चालाकी, एक झटके में खा लिए प्लेट में रखे सारे अखरोट, लोग बोले- बहुत Smart है ये गिलहरी - देखें Cute Video

एक गिलहरी का अखरोट खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गिलहरी मज़े से बड़ी स्पीड में अखरोट खाते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो को बुइटेन्गेबिडेन नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गिलहरी ने दिखाई चालाकी, एक झटके में खा लिए प्लेट में रखे सारे अखरोट

सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जानवरों के मजेदार वीडियो देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं. अब एक गिलहरी (Squirrel) का अखरोट खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गिलहरी मज़े से बड़ी स्पीड में अखरोट खाते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो को बुइटेन्गेबिडेन नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. गिलहरी का ये वीडियो देखने में भी काफी मज़ेदार है.

देखें Video:

16 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गिलहरी एक छोटे से स्टूल पर बैठी हुई है और उसके सामने एक बड़ी से टेबल पर ढेर सारी खाने-पीने की चीजें रखी हुईं हैं. देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे गिलहरी के लिए एक छोटा सा पिकनिक सेट-अप तैयार किया गया है और मेज पर पड़ी ज्यादातर चीजें नकली हैं, थोड़े से मेवों को छोड़कर." वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, अच्छा समय."

गिलहरी के इस मज़ेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 70 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगो वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. क्योंकि ये वीडियो है ही इतना प्यारा. साथ ही वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गिलहरी को आराम से मजे लेकर खाना चाहिए, लेकिन शायद वो अपने भाई-बहनों के डर से जल्दी खा रही थी. दूसरे ने लिखा- बचपन में मैं भी बिल्कुल यही करता था.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS