वंदे भारत ट्रेन में लड़कियों की टोली ने छेड़ा सुरों का ऐसा राग, सुनते ही लोग हो गए मंत्रमुग्ध

Girls Singing Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में चेन्नई से मैसूर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में लड़कियों की एक टोली गाना गाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Girls Singing On Vande Bharat : सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय रेलवे का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो चेन्नई से मैसूर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का है, जिसमें सफर कर रहीं लड़कियों की एक टोली सुरों का ऐसा राग छेड़ती नजर आ रही है, जिसे सुनकर यकीनन आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बोगी में बैठी कई लड़कियां साथ मिलकर एक गाना गा रही हैं और अपने खूबसूरत सफर को एन्जॉय कर रही हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़कियां ट्रेन में बेहद अलग अंदाज में सफर को एन्जॉय करती नजर आ रही है. वीडियो पर जमकर लाइक, व्यूज और कॉमेंट आ रहे हैं, जिनका सिलसिला अभी भी जारी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को साउदर्न रेलवे ने अपने हैंडल @GMSRailway से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'चेन्नई-मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस पर खुशी की लहर. आप भी इस क्षण के साक्षी बनें. युवा महिलाओं ने अपने सफर को एक संगीतमय यात्रा में बदल दिया.'

यहां देखें वीडियो

1 मिनट नौ सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वो लोग 33 साल पुरानी फिल्म का गाना गा रही हैं. मुझे नहीं लगता इनमें से किसी का तब जन्म भी हुआ होगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कई लोगों के लिए यह परेशानी भरा है, जबकि यही लंदन में होता है तो लोग वाउ कहते हैं, इसलिए लंदन का स्ट्रीट म्यूजिक शानदार है.'

Featured Video Of The Day
Wayanad Election Result 2024: Priyanka Gandhi की बढ़त पर Robert Vadra का पहला रिएक्शन, कह दी ऐसी बात