South Korean Cab Driver Had No Idea India Existed: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला और दक्षिण कोरिया के टैक्सी ड्राइवर के बीच हुई अजीबोगरीब बातचीत को दिखाया गया है. यह वीडियो फैशन और ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर पीयूषा पाटिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह एक कोरियाई टैक्सी ड्राइवर के साथ सफर कर रही थीं. इस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. वीडियो की शुरुआत में टैक्सी ड्राइवर ने कोरियाई भाषा में पूछा कि वह कहां से हैं? जब पीयूषा ने कहा कि वह भारत से हैं, तो ड्राइवर ने चौंकाने वाला जवाब दिया. उसने पूछा- भारत? वह कहां है? पीयूषा ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि भारत चीन और पाकिस्तान के पास स्थित है, लेकिन ड्राइवर को अब भी समझ नहीं आया. जब उन्होंने इंडोनेशिया? कहकर अंदाजा लगाया, तो पीयूषा हंस पड़ीं और बोलीं, नहीं....इंडिया. इसके बाद भी ड्राइवर को यकीन नहीं हुआ कि भारत जैसा कोई देश वास्तव में मौजूद है.
ये भी पढ़ें:- मोनालिसा की डांस Reel ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, क्यूट एक्सप्रेशन की कायल हुई पब्लिक
यहां देखें वीडियो
भारत की आबादी सुनकर रह गया दंग (Korean taxi driver viral video)
इसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने पीयूषा से भारत की जनसंख्या के बारे में पूछा. जब उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है, तो ड्राइवर हैरान रह गया. उसने कहा, चीन की आबादी 1.3 बिलियन है, जिस पर पीयूषा ने बताया कि भारत की जनसंख्या 1.4 बिलियन से भी अधिक है. ड्राइवर को इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ और वह लगभग चिल्लाते हुए बोला, तो यह सच में इंडिया है. यह पहली बार था जब उसे इस देश के अस्तित्व का एहसास हुआ.
ये भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश के घने जंगलों में मिला प्राचीन खजाना, इतिहास में नया अध्याय जुड़ा
लोगों की मज़ेदार प्रतिक्रियाएं (South Korean taxi driver)
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूज़र्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कमेंट किया, सभी के-ड्रामा देखने का यही फायदा है, अब कोरियाई भाषा समझ में आने लगी है. यह बातचीत तो वाकई मज़ेदार थी. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या वह मजाक कर रहा था या सच में उसे भारत के बारे में कुछ नहीं पता था? विश्वास करना मुश्किल है. एक अन्य यूजर ने कहा, भारत में भी कई लोग ऐसे हैं जो अपने ही देश के बारे में बहुत कम जानते हैं, तो हमें उस बूढ़े आदमी को थोड़ी छूट देनी चाहिए. वह बस जिज्ञासु था. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कोरियाई व्यक्ति बिहारी लहजे में हिंदी बोलता दिखा था. वह पटना की सड़कों पर घूम रहा था और उसकी हिंदी सुनकर भारतीय लोग भी दंग रह गए थे.
ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश