ट्रक से गिरी बीयर की बोतलें देख इकट्ठा हो गए लोग, किया कुछ ऐसा कि अब सब कर रहे तारीफ

घटना 29 जून को चुनचेन में हुई और यहां लोगों ने तुरंत सड़क की सफाई शुरू कर दी. घटना का वीडियो सड़क पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेकदिल इंसानों का बड़प्पन देख उनकी फैन बन गई बीयर कंपनी

दक्षिण कोरिया में एक बीयर कंपनी (beer company in South Korea) ने उन लोगों को थैंक्स कहा है, जिन्होंने कंपनी के ट्रक के साथ हुए एक्सीडेंट के बाद सड़क से शराब के छोटे कंटेनर्स को हटाने में हेल्प की. कंपनी मदद करने वालों को थैंक्स कह कर ऑनलाइन दिल जीत रही है. घटना 29 जून को चुनचेन (Chuncheon) में हुई और यहां लोगों ने तुरंत सड़क की सफाई शुरू कर दी. घटना का वीडियो (viral video) सड़क पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया (social media ) पर वायरल हो रहा है.

वीडियो को मूल रूप से बीयर कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोरियाई में लिखे कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. यह बाद में ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सामने आया, जहां यूजर्स ने कैप्शन का एक अंग्रेजी वर्जन पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर शेयर हुए पोस्ट के मुताबिक, ट्रक में 2,000 बोतल बीयर थी, जब ट्रक ने सड़क पर एक तेज मोड़ लिया, तो सामान रखने वाले क्षेत्र से टोकरे गिरने लगे, जो पहले से ही खुला था. कंटेनर में लगे स्टील बार बियर के डिब्बों को गिरने से नहीं रोक पाए.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बीयर की बोतलें सड़क पर गिरकर बिखर गई है, यह जानने के बाद ट्रक चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी. सड़क की स्थिति को देखते हुए, एक शख्स सफाई करने लगता है और जल्द ही कई अन्य लोग भी मदद में लग जाते हैं. कुछ शख्स सड़क की सफाई का काम करते हुए टोकरे को हटाते भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि, 30 मिनट के भीतर पूरी सड़क साफ हो गई. ट्विटर पर इस एक्ट के वीडियो को 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. कैस बीयर के यूट्यूब वीडियो डिस्क्रिप्टर के एक अंग्रेजी अनुवाद के अनुसार, कंपनी इन "असली नायकों" की तलाश कर रही है, जो बाहर आए और सड़क को साफ किया.

Advertisement

* ""कभी देखा है ऐसा अजीबोगरीब क्रिएशन? इंजीनियर ने बना डाली आधे पहिये वाली साइकिल
* 'मिस्टर इंडिया' चला रहे हैं बाइक, Video ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
* "बार-बार देखने के बाद भी इस Video को देख कंफ्यूज हैं लोग! आप भी दौड़ा सकते हैं दिमाग के घोड़े

Advertisement

देखें वीडियो- खूबसूरत अंदाज में दिखीं रणबीर और वाणी कपूर की जोड़ी

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे