सोनू सूद ने फिर जीता दिल, एक पैर पर चलकर स्कूल जाने वाली लड़की की करेंगे मदद, बोले- दोनों पैरों पर कूदकर जाएगी

सीमा रोज स्कूल जाती है जो उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स द्वारा एक पैर पर स्कूल जाते हुए सीमा का एक वीडियो शेयर किया गया है.

Advertisement
Read Time: 14 mins

एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसने सोनू सूद (Sonu Sood) का ध्यान खींच लिया है. ये वीडियो 10 साल की सीमा (Seema) का है. वह बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले से हैं और हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो एक पैर पर स्कूल जाते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. 2 साल पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसका पैर काटना पड़ा था. लेकिन छोटी बच्ची इस चुनौती और सीखने के प्रति उसके समर्पण और स्कूली शिक्षा जारी रखने की इच्छा से विचलित नहीं हुई और उसने लाखों दिलों को जीत लिया. उनका वीडियो देखने पहुंचे सोनू ने भी उनकी मदद का ऐलान किया है.

सीमा रोज स्कूल जाती है जो उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स द्वारा एक पैर पर स्कूल जाते हुए सीमा का एक वीडियो शेयर किया गया है.

देखें Video:

Advertisement

सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा, 'अब वो एक नहीं बल्कि दो पैरों पर स्कूल जाने वाली है. मैं टिकट भेज रहा हूं, यह आपके दोनों पैरों पर चलने का समय है."

Advertisement

सीमा के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. वह बड़ी होकर एक टीचर बनना चाहती है.

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आमिर खान-किरण राव समेत ये सेलेब्रिटी आए नजर

Topics mentioned in this article