4 पैर और 4 हाथ वाली बिहार की बेटी को सोनू सूद ने दिया नया जीवन, कहा- हमारा सफ़र कामयाब रहा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद देश के लोगों के लिए भगवान बन चुके हैं. जब भी किसी को कोई समस्या होती है तो सोनू सूद देवदूत बनकर खड़े रहते हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें जानकारी मिलती है, जिसका वो तुरंत समाधान भी कर देते हैं.देखा जाए तो सिल्वर स्क्रीन पर सोनू सूद विलेन की भूमिका में रहते हैं, मगर वर्तमान समय में वो सुपरस्टार बन चुके हैं..

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद देश के लोगों के लिए भगवान बन चुके हैं. जब भी किसी को कोई समस्या होती है तो सोनू सूद देवदूत बनकर खड़े रहते हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें जानकारी मिलती है, जिसका वो तुरंत समाधान भी कर देते हैं.देखा जाए तो सिल्वर स्क्रीन पर सोनू सूद विलेन की भूमिका में रहते हैं, मगर वर्तमान समय में वो सुपरस्टार बन चुके हां. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनू सूद को बिहार की बेटी के बारे में जानकारी मिली थी. बिहार के नवादा जिले के एक गरीब परिवार में चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची चौमुखी का वीडियो वायरल हुआ था. उसके परिवार ने गुहार लगाई थी कि बेटी का ऑपरेशन हो जाए. ऐसे में सोनू सूद ने न सिर्फ मदद की बल्कि वो परिवार के साथ खड़े भी रहे.

देखें ट्वीट

इस बच्ची का नाम चौमुखी  है. इसका सफल ऑपरेशन हो चुका है. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्ची का इलाज शुरू हो चुका है. सोनू सूद की मदद से करीब सात घंटे के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटा दिए गए हैं,  किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 7 घंटों के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटाकर उसे नई जिंदगी दी. किरण अस्पताल ने ट्विटर पर जानकारी भी दी है.

ट्वीट देखें

Advertisement

चौमुखी वारिसलीगंज प्रखंड के हेमदा गांव की रहने वाली है. जन्म के समय से ही चौमुखी के पेट से दो हाथ और दो पैर निकले हुए थे. इस नेक कार्य के बाद लोग सोनू सूद की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. सोनू सूद के बारे में कहा जाता है कि वो हमेशा लोगों के लिए खड़े रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone