Birthday celebration on flight: सोशल मीडिया पर एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटे ने अपनी मां के जन्मदिन को हवाई यात्रा के दौरान खास अंदाज़ में मनाया. यह वीडियो फिटनेस इन्फ्लुएंसर अभिनव गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वह अपनी मां को 40,000 फीट की ऊंचाई पर एक प्यारा सा सरप्राइज़
(heartwarming birthday surprise) देते हुए दिख रहे हैं.
हवाई जहाज़ में बेटे ने मां को दिया जन्मदिन का सरप्राइज़ (son surprises mother mid-air)
वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनव एक छोटा चॉकलेट पेस्ट्री लेकर आते हैं, उसमें एक लकड़ी का चाकू लगाते हैं और अपनी मां को देते हैं. उनकी मां की खुशी और आश्चर्य का भाव कैमरे में कैद हो जाता है. इस दौरान उनके पिता भी इस खास पल का हिस्सा बनते हैं. वीडियो के अंत में अभिनव अपनी मां को गले लगाते हैं, जो इस पल को और भी खास बना देता है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो ने जीत लिया दिल (man celebrates mother birthday)
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे खूब सराहा जा रहा है. एक यूज़र ने लिखा, "वह हर मौके को खास बनाना जानते हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "यह एक दिल छू लेने वाला इशारा है." कुछ यूज़र्स ने अपने भाई-बहनों को टैग करते हुए लिखा कि, उन्हें भी ऐसे सरप्राइज़ देने चाहिए. यह वीडियो न केवल एक बेटे के अपनी मां के प्रति प्रेम को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि छोटे-छोटे इशारे कैसे बड़े प्रभाव छोड़ सकते हैं. यह हमें यह सिखाता है कि अपने प्रियजनों के साथ बिताए गए खास पलों को कैसे और भी यादगार बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें