तू है तो... गाने पर बेटा गिटार बजा रहा था, साथ में गा रहे थे मम्मी-पापा, लेकिन Video में जो लोगों को सबसे दिलचस्प लगा, वो है

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खुशी इस बात से हुई कि छोटे बच्चे के पिता ने पूरे परफॉर्मेंस के दौरान अपनी पत्नी को किस तरह से देखा. उस मनमोहक नज़र ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटा गिटार बजा रहा था, साथ में गा रहे थे मम्मी-पापा

सोशल मीडिया पर एक छोटे लड़के का गिटार बजाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ 'तू है तो' गाते हुए गिटार बजा रहा है. इस वीडियो ने ऑनलाइन लोगों के दिलों को पिघला दिया है, लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

अश्विना नेगी (@ashweenanegi)द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत लड़के द्वारा "1...2...3..." गिनने से होती है, जिसके बाद तीनों राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का रोमांटिक गाना गाना शुरू करते हैं. हालांकि सिंगिंग और गिटार बजाना लोगों को बहुत पंसद आया, लेकिन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खुशी इस बात से हुई कि छोटे बच्चे के पिता ने पूरे परफॉर्मेंस के दौरान अपनी पत्नी को किस तरह से देखा. उस मनमोहक नज़र ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

देखें Video:

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स इस शानदार पल के लिए बहुत उत्साहित थे. एक यूजर ने कहा, "इस तरह से परिवार को दिखाना", जबकि दूसरे ने कहा, "जिस तरह से अंकल ने 'तू है तो' कहते हुए अंटी को देखा." एक यूजर ने कहा, "ये देखो अमीरी क्या होती है." एक यूजर ने इसे "दिन की सबसे प्यारी रील" बताया.

Advertisement

बता दें कि यह गीत स्वयं एक इमोशनल सॉन्ग है जिसे बनी और सागर ने गाया है.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: 10,000 जवानों ने पहाड़ियों पर घेरा डाला | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article