घर में बेटा कोई लड़की नहीं लाता है, डर से मां बेटे को मनोचिकित्सक के पास लेकर गई

38 साल की उम्र में शादी नहीं होने के कारण शख्स को कई ताने भी सुनने पड़ते हैं. टेनिस कोच बताते हैं कि शख्स को सुपर ओल्ड सिंगल मैन के तौर पर जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सभी मां-पिता का एक सपना होता है कि उसके बच्चे सेटल हो जाएं. हम भारतीयों की तरह दूसरे देश के पैरेंट्स भी यह चाहते हैं. अभी हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चीन में एक मां बेटे को एक डॉक्टर के पास इसलिए लेकर गई क्योंकि उसका बेटा कभी भी किसी लड़की को घर में नहीं लाया है. मां का कहना था कि 38 साल की उम्र में बेटा किसी भी लड़की को घर में लेकर नहीं आया है.

South China Morning Post की खबर के अनुसार, मां को लगता है कि उसके बेटे को कोई दिक्कत है, मगर डॉक्टर ने बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. इस मामले पर बेटे का मानना है कि मैं बहुत ही व्यस्त रहता हूं, इस वजह से मुझे समय नहीं मिल पाता है. मेरे कारण मेरी मां को भी दिक्कत होती है. वो सो नहीं पाती है. हमेशा परेशान रहती है. बेचा बताता है कि खर्चे इतना ज़्यादा है. घर की किस्त भी जाती है, ऐसे में पैसे नहीं बचते हैं. पैसे नहीं होने पर कौन लड़की शादी करने वाले हैं.

38 साल की उम्र में शादी नहीं होने के कारण शख्स को कई ताने भी सुनने पड़ते हैं. टेनिस कोच बताते हैं कि शख्स को सुपर ओल्ड सिंगल मैन के तौर पर जाना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग