VIDEO:'गाजीपुर का दिल चोरी' सेल्फी प्वाइंट 'I Love Ghazipur' का दिल ले उड़ा कोई!

हाल ही में होली की हुड़दंग से जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें बाइक सवार कुछ लोग सेल्फी प्वाइंट 'I Love Ghazipur' का दिल चुराकर भागते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को मामले की छानबीन के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
होली पर गाजीपुर का दिल चुरा ले गए बाइक सवार, देखें VIDEO

Shocking Viral Video: बीते दिनों खेली गई होली की हुड़दंग के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियोज हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहे हैं, वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें बाइक सवार कुछ लोग सेल्फी प्वाइंट 'I Love Ghazipur' का दिल चुराकर भागते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

यूं तो होली पर कुछ अराजक तत्व ऊल-जलूल हरकतें करते नजर आते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी के साथ-साथ गुस्सा भी आता है. हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला गाजियाबाद में, जहां कुछ अराजकतत्व खुले आम चोरी को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. अक्सर रंग और भंग में डूबे कुछ लोग होली के समय नशे में चूर होकर, सड़क से गुजरते समय सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आते हैं, जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे दो बाइकों पर सवार कुछ युवक गाजीपुर के सेल्फी प्वाइंट में लगे दिल के निशान को तोड़कर अपने साथ ले जाते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि, अपनी इस करतूत के बाद बाइक सवार उन लोगों को शर्म नहीं, बल्कि हंसी आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद गुस्साएं यूजर्स, इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

वहीं वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को मामले की छानबीन के निर्देश दिए हैं. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 347.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer