इस अजीबोगरीब बाथरूम को देख चकराया पब्लिक का दिमाग, बोले- ये कैसा शौक है

हाल ही में एक अजीबोगरीब टॉयलेट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख आपको भी हैरत होगी कि भला टॉयलेट में ऐसी चीजें कौन रखता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दुनिया में शौकीन लोगों कमी नहीं है. लोगों के शौक भी तरह-तरह के हैं. कोई लैविश लाइफस्टाइल का शौकीन है, तो कोई मॉर्डन लाइफस्टाइल का, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अजीबोगरीब शौक रखते हैं. एक ऐसी ही शौकीन शख्स के अजीबोगरीब टॉयलेट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर आपको भी हैरत होगी कि, भला टॉयलेट में ऐसी चीजें कौन रखता है. ऐसा लग रहा है कि, शख्स लीविंग रूम और बाथरूम के बीच का अंतर ही भूल चुका है.

ये क्या है भाई

Netizeniseng नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक अजीबोगरीब टॉयलेट का नजारा दिख रहा है. ये टॉयलेट आम टॉयलेट्स से एकदम अलग दिखता है. यहां टॉयलेट सीट और बाल्टी तक को ठीक है, लेकिन यहां तो आगे और पीछे खूबसूरत पेंटिंग्स भी टंगी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं बड़ा सा म्यूजिक सिस्टम भी लगा है और बकायदा सजावटी लाइट्स भी लगाए गए हैं. टॉयलेट के ठीक सामने एक बड़ा सा आइना भी लगा है, जो काफी अजीब सा दिख रहा है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स बोले- बस स्नैक्स की कमी है

वीडियो पर कुछ ही दिनों में लगभग एक लाख लाइक्स आ चुके हैं और लोग इस टॉयलेट को लेकर काफी कंफ्यूज हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये टॉयलेट है या लीविंग रूम.' दूसरे ने लिखा, 'बस स्नैक्स की कमी है.' तीसरे ने लिखा, 'ये बाथरूप बॉर्डिंग रूम से बेहतर हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'यहां जाने पर घर जैसा महसूस होगा.' एक ने लिखा, 'ये भूतिया लगता है.' 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?