इस क्यूट सी गुड़िया की स्माइल देख आपके चेहरे पर भी तैर जाएगी मुस्कान, VIDEO देख लोग बोले 'दुनिया को रोशन कर देती है ये हंसी'

सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आपको एक छोटी सी बच्ची नजर आएगी, जिसकी प्यारी सी मुस्कान आपका भी दिल जीत लेगी. इस स्माइल की वजह भी बड़ी ही खास है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कभी-कभी उदास दिल एक बेफ्रिक सी हंसी से पिघल जाता है और मुस्कुरा उठता है. ऐसी मासूम सी मुस्कान जो कोई रिश्ता ना होते हुए भी आपको खुद से जोड़ लेती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आपको एक छोटी सी बच्ची नजर आती है, जिसकी प्यारी सी स्माइल आपका भी दिल जीत लेगी. इस स्माइल की वजह भी बड़ी ही खास है. आइए पहले इस वीडियो को देखते हैं.

यहां देखें वीडियो

खूबसूरत बाल देख, खिल गई हंसी

वीडियो में दिख रही इस प्यारी सी बच्ची का नाम क्लारा है, जो डाउन सिंड्रोम नाम की बीमारी से ग्रसित बताई जा रही है. इस बीमारी में शरीर के बाल झड़ जाते हैं और गंजेपन की शिकायत होती है. क्लारा भी दूसरी लड़कियों की तरह लंबे-लंबे बाल रखना चाहती है. ऐसे में पार्लर में जैसे ही उसके सिर पर ऑर्टिफिशियल हेयर रखा जाता है, तो उनके चेहरे पर मुस्कान तैर जाती है. वह खिलखिलाकर ऐसे हंसती है कि, देखने वाले के चेहरे पर भी स्माइल आ जाए.

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, ‘डाउन सिंड्रोम वाले बच्ची क्लारा के बालों के झड़ने का एक कारण है. जब उसे नया विग पहनाया जाता है, तो उसकी मुस्कान देखें. वह बहुत खास, इतनी सुंदर, इतनी बहादुर, इतनी आत्मविश्वासी और सबसे प्यारी व्यक्तित्व वाली है.' वीडियो पर 1.9 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और 11 हजार से अधिक लाइक्स भी आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये वह मुस्कान है जो दुनिया को रोशन करेगी! सुंदर, हर्षित'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच्ची खुशी इसे ही कहते हैं.'

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारत से पाक को बचाएगा सउदी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail