J&K : सेना के जवानों ने बचाई महिला की जान
भारतीय सेना के चिनार कोर के योद्धाओं ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के बरौब इलाके से एक महिला को निकाला और उसे शनिवार को बर्फ से ढके लंबे रास्ते को पार करते हुए एक हेलीपैड तक पहुंचाया.
चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया, "सिविल हेलीकॉप्टर सेवा और ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय, डावर के साथ चिनार योद्धाओं ने फाजली बेगम को बरौब से निकाला और हेलीपैड तक 1.5 किमी बर्फ में स्ट्रेचर पर ले गए. उसे आगे बांदीपोरा जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया."
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस बीच, श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: 1300 माफिया की लिस्ट तैयार, योगी स्टाइल में एनकाउंटर ? | Sucherita Kukreti














