लड़की ने पहने ऐसे अजीबोगरीब जूते, अचानक देखकर किसी की भी निकल जाएगी चीखें

चौंका देने वाले इस वीडियो में एक लड़की ऐसे अजीबोगरीब जूते पहनते नजर आ रही है, जिसे देखकर किसी की भी चीखें निकल जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Video Of Shoes Shaped Like A Cobra Fangs Snake: यूं तो मार्केट में जूतों की बहुत वैरायटी हैं, जिनकी कीमत लाखों तक जाती है. हाल ही में अजीबोगरीब जूतों से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में 'सांप के फन' वाले इन अनोखे जूतों (Cobra shoes) को देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोगों की चीखें निकल गईं. वीडियो में एक लड़की इन जूतों (Cobra Hood-Styled Gumboots) को पहनती नजर आ रही है, जिसे देखकर किसी की भी चीखें निकल जाएं. 

यहां देखें वीडियो

सांप के आकार के जूते (Cobra Snake Shoes)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की इन अजीबोगरीब जूतों को पहनती नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहे ये जूते कोबरा हुड स्टाइल वाले ये गमबूट हैं, जिसे पहली नजर में देखकर कोई भी डर जाए. इस वायरल वीडियो को देख चुके कुछ लोग जहां कमेंट सेक्शन में नाराजगी जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे अपमान समझ कर भड़क भी रहे हैं. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नाराजगी (Shoes Shaped Like A Cobra)

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @neelu_kaushik_7146_125k नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. 1 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये गलत बात है.'

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10