चलती साइकिल के कैरियर में फंसा लंबा-चौड़ा सांप, शख्स मारता रहा पैडल और फिर...

सोशल मीडिया पर सांप से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती साइकिल के कैरियर में एक लंबा-चौड़ा सांप फंसते नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलती साइकिल के कैरियर में फंसा सांप, फिर हुआ कुछ ऐसा

Snake stuck in bicycle carrier: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिमाग ही घूम जाता है और इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है कि ऐसा कैसे हो सकता है? यही नहीं कुछ वीडियो तो इंसान को सोचने पर मजबूर करने के साथ- साथ डरा भी देते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप साइकिल की सवारी करता हुआ नजर आ रहा है.

साइकिल पर सांप (Snake Got stuck In Bicycle)

ये पढ़कर भले ही आपको यकीन न आएं, लेकिन वीडियो देखकर आपको ऐसा ही लगेगा. दरअसल, वायरल वीडियो में एक शख्स जो देखने में लग रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड है, वह साइकिल चलाता हुआ दिख रहा है, लेकिन अगर आप साइकिल की कैरियर और पीछे की सीट पर नजर डालेंगे, तो वहां आपको एक लंबा-चौड़ा सांप नजर आएगा. यकीनन वीडियो काफी डराने वाला है.

फन फैलाकर डंसने की कोशिश (Snake Viral Video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप पहले कैरियर में फंस जाता है और फिर धीरे-धीरे किसी तरह साइकिल की सीट पर आ जाता है, उसके बाद साइकिल से उतरकर दूर निकल जाता है. हालांकि, जब सांप साइकिल से निकलता है तो सड़क पर एक बाइक पर बैठे शख्स को वह डंसने की भी कोशिश भी करता है, लेकिन शख्स डर के मारे बाइक से उतरकर दूर हट जाता है. देखा जा सकता है कि, किस तरह सांप साइकिल से दूर सड़क के किनारे रेंगता हुआ चला जाता है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन (snake on bicycle seat)

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 4.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 1.1 लाख से ज्यादा रिएक्शन मिल चुके हैं. वहीं जिन-जिन लोगों ने यह वीडियो देखा, उन्होंने बताया कि, इस सांप को 'dhodiya' कहा जाता है और ये जहरीला नहीं होता है. हालांकि, कई यूजर्स ने कहा कि अगर इतना लंबा सांप सामने आ जाएगा, इंसान के साथ बहुत कुछ हो सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतनी जरूरी है. खासकर गांव के लोगों को.

Advertisement

दिल दहला देगा वीडियो (scary snake video)

बता दें कि, जिस समय सांप चलती साइकिल के कैरियर में फंसा था, उस समय साइकिल चलाने वाले शख्स को जरा भी अंजादा नहीं था और वह अपनी मस्ती में पैडल मारते हुए साइकिल चला रहा था. यूजर्स ने कहा, अगर साइकिल चलाने वाले शख्स को पता होता, तो वह सबसे पहले उसे छोड़कर भाग जाता.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरा किया Pakistan में आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा : BJP | Operation Sindoor