चिड़िया के बच्चों को खाने के लिए घोंसले में घुस गया सांप, चिड़िया ने चोंच से खींचकर निकाला बाहर, आगे जो हुआ, कोई सोच ही नहीं सकता

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चिड़िया को एक सांप से अपने बच्चों की रक्षा करते हुए दिखाया गया है, लेकिन वीडियो के आखिर में जो हुआ, वो देख आपका दिल सहम जाएगा...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिड़िया के बच्चों को खाने के लिए घोंसले में घुस गया सांप, चिड़िया ने चोंच से खींचकर निकाला बाहर

एक मां अपन बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार करती है. मां से ज्यादा बच्चे को कोई प्यार कर ही नहीं सकता. मां बच्चों के लिए किसी भी मुश्किल में डटकर खड़ी रहती है और बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है. फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर मां तो मां होती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस बात का सबूत है कि मां अपने बच्चों के लिए खुद से ताकतवर दुश्मन से भी भिड़ जाती है. फिर चाहे उसकी जान ही क्यों न चली जाए. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चिड़िया को एक सांप से अपने बच्चों की रक्षा करते हुए दिखाया गया है, लेकिन वीडियो के आखिर में जो हुआ, वो देख आपका दिल सहम जाएगा...

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक सांप चिड़िया के घोंसले के अंदर घुस रहा है. सांप, चिड़िया के बच्चों को खाने के लिए अंदर घुस रहा था और चिड़िया अपने बच्चों की जान बचाने के लिए परेशान हो रही थी. जैसे ही सांप पूरी तरह अंदर घुसने ही वाला था, चिड़िया ने झट से अपनी चोंच से उसकी पूंछ दबाई और अपनी पूरी ताकत लगाकर बाहर खींच लिया. जैसे ही चिड़िया ने सांप को बाहर खींचा, दोनों एक साथ नीचे गिरे और फिर जो हुआ वो देख आपका दिल दहल जाएगा. सांप ने चिड़िया को बुरी तरह दबोच लिया और उसके शरीर से बुरी तरह लिपट गया. कुछ देर बाद बेचारी चिड़िया ने दम तोड़ दिया.

देखें Video:

Advertisement

तो देखा आपने कैसे एक चिड़िया ने अपने बच्चों को बचाने के लिए आपकी जान गवां दी और खुद से ज्यादा ताकतवर सांप से भिड़ गई. ये देखकर लोगों को काफी बुरा लग रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @animals5s नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मां के जैसा दुनिया में कोई दूसरा नहीं हो सकता. दूसरे यूजर ने लिखा- बहादुर चिड़िया और एक मां का ऐसा अंत दुखद है.

Advertisement

महिला के घर बिजली कनेक्शन दिलाने खुद पहुंच गई IPS अनुकृति शर्मा

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला