स्पीकर पर बज रहा था म्यूज़िक, पास में बैठे सांप को इतना पसंद आया संगीत, कि सुनते ही करने लगा डांस

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांप ब्लूटूथ स्पीकर पर बज रहे म्यूजिक पर मस्ती से झूमते हुए नज़र आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्पीकर पर बज रहा था म्यूज़िक, पास में बैठे सांप को इतना पसंद आया संगीत, कि सुनते ही करने लगा डांस

Snake Dance Video: बीन की धुन पर सांप को नाचते हुए तो आपने बहुत बार देखा होगा. अक्सर सपेरे गली, मोहल्लों में सांप लेकर घूमते दिखते हैं और तमाशा भी दिखाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी सांप को रॉक म्यूजिक पर डांस करते हुए देखा है? ये बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सांप ब्लूटूथ स्पीकर पर बज रहे म्यूजिक पर मस्ती से झूमते हुए नज़र आ रहा है. 

वीडियो देखने के बाद भी लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि, क्या सच में एक सांप म्यूजिक की धुन पर डांस कर रहा है. वैसे क्या आपने कभी सांप को ऐसे म्यूजिक पर डांस करते हुए देखा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लकड़ी की टेबल पर एक ब्लूटूथ स्पीकर रखा है. स्पीकर के पास ही एक पतला और लंबा सा सांप बैठा है. स्पीकर पर रॉक म्यूजिक बज रहा है. सांप स्पीकर के पास ध्यान लगाता है और जैसे ही म्यूजिक सुनता है वो झूमने लगता है. कुछ देर बाद वो अपने शरीर को मोड़कर तेजी से हिलने लगता है. और इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है.

देखें Video:

सांप के डांस का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. कुछ लोग तो इसे DJ स्नेक कह रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kohtshoww नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
RJD ने बंगला खाली करने से किया मना | Bihar | Tejashwi Yadav | Rabri Devi | Breaking News
Topics mentioned in this article