घर की चौखट पर फन फैलाकर फुफकार मार था सांप, तभी दरवाजे से गुजर रहे शख्स पर कर दिया वार

क्या आपने कभी किसी सांप को फुफकारते हुए देखा है? अगर आपका जवाब ना है तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Exotic Snake Hissing Sound: बारिश के मौसम में अक्सर रेंगने वाले जीव सूखी जगह की तलाश में घरों और गाड़ियों में छिप कर बैठ जाते हैं. ऐसे में कई बार जब उनसे लोगों का आमना-सामना होता है, तो लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो इन दिनों सामने आ रहा है, जिसमें कुंडली मारे एक सांप नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी हालत खराब हो जाएगी. क्या आपने कभी किसी सांप को फुफकारते हुए देखा है? अगर आपका जवाब ना है तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है.

दरवाजे पर फन फैलाकर बैठा था सांप (Snake Viral Video)

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सांप घर के दरवाजे के सामने फन फैलाकर बैठा नजर आ रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सामने मौजूद किसी शख्स ने ये दिल दहला देने वाला नजारा अपने कैमरे में कैद किया होगा, जिसमें गुस्से से तिलमिलाते सांप को फुफकारते हुए देखा जा रहा है. देखा जा सकता है कि, वीडियो फिल्मा रहे शख्स पर एक बार तो सांप अटैक भी कर देता है, लेकिन वो बाल-बाल बच जाता है. वीडियो में सांप के फुफकारने की आवाज साफ सुनी जा सकती है, जिसे सुनकर यकीनन किसी की भी रूह कांप उठे.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

फुफकार की आवाज सुन डर से कांप उठे लोग (Saap Ki Fufkar Ka Video)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को  @vilassnake नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 25 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'मैंने बहुत सांप देखे हैं, लेकिन ये वाला बड़ा ही जानदार है.' दूसरे यूजर्स ने पूछा कि, 'क्या यह आवाज असली है?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'हर-हर महादेव.'

Advertisement

ये भी देखेंः- गुलाबी साड़ी वाली ने Rat snake के साथ बनाई रील

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: ट्रंप ने पहले भाषण में ऐसा क्या बोला कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा