स्मृति ईरानी ने शादी की 20वीं सालगिरह पर पति के साथ शेयर किया खास Video, लिखा- दोस्ती में No Sorry No Thank You…

स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर एक खास वीडियो शेयर किया है, इस पूरे वीडियो में वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें न दोनों की कई पुरानी फोटीज भी नजर आ रही हैं. लोगों को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्मृति ईरानी ने शादी की 20वीं सालगिरह पर पति के साथ शेयर किया खास Video, लिखा- दोस्ती में No Sorry No Thank You…

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनके पोस्ट वायरल होते रहते हैं और लोग उनके पोस्ट काफी पसंद भी करते हैं. कभी उनकी कोई फोटो वायरल होती है, तो कभी उनके बयान सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, अब एक बार फिर से केन्द्रीय मंत्री अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर एक खास वीडियो शेयर किया है, इस पूरे वीडियो में वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें न दोनों की कई पुरानी फोटीज भी नजर आ रही हैं. लोगों को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

देखें Video:

दरअसल, स्मृति ईरानी ने यह वीडियो अपनी शादी की 20वीं सालगिरह (20th wedding anniversary) के मौके पर शेयर किया है. इस वीडियो में स्मृति ईरानी अपने पति जुबिन ईरानी (Zubin Irani) के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, ‘ मैं यह मानती हूं कि मैं एक नॉर्मल व्यक्ति नहीं हूं. एक सामान्य गृहणी या फिर एक घरेलू व्यक्ति भी नहीं हूं. हमेशा अपने सपनों के पीछे दौड़ती हूं. लेकिन, आप हमेशा मेरे साथ रहे. क्या मैं इसके लिए आपको धन्यवाद कर सकती हूं. लेकिन, मुझे नहीं लगता है, क्योंकि, दोस्ती में नो सॉरी और नो थैंक्यू'.

Advertisement

सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें बधाई देने के साथ-साथ उनकी जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और इस वीडियो को अबतक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: AAP Government की Tirth Yatra Yojana ने 87 हजार से ज्यादा Old Age Persons को कराया दर्शन