भारत में वायरल हुआ पाकिस्तानी लड़की का #Pawri Video, तो स्मृति ईरानी बोलीं - 'इससे बेहतर Desi Tommy है...'

भारत में इन दिनों एक पाकिस्तानी लड़की का #Pawri वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जो सुर्खियों में छाया हुआ है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. वहीं, अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी #Pawri के बारे में अपनी राय बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत में वायरल हुआ पाकिस्तानी लड़की का #Pawri Video, तो स्मृति ईरानी बोलीं - 'इससे बेहतर Desi Tommy है...'

भारत में इन दिनों एक पाकिस्तानी लड़की का #Pawri वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जो सुर्खियों में छाया हुआ है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. वहीं, अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने भी #Pawri के बारे में अपनी राय बताई है. हालांकि उन्होंने #Pawri को लेकर काफी देर से पोस्ट शेयर की, लेकिन ऐसा इसलिए क्योंकि उनको पावरी से ज्यादा शहनाज गिल का देसी टॉमी पसंद है. पिछले कुछ दिनों में एक पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर (Pakistani influencer) का अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. इस वीडियो पर ढेरों मीम्स और जोक्स बन रहे है.

Dananeer Mobeen ने एक वीडियो शेयर किया, दर्शकों को यह समझाने के लिए कि वह पार्टी कर रही थीं. जहां वह पहले अपनी कार और फिर अपने दोस्तों को इशारा करते हुए देखी गईं. "ये हमारी कार है, ये हम हैं, और ये हमारी पावरी हो रही है (ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पार्टी चल रही है)" वह इस ​​छोटी सी क्लिप में कह रही हैं, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

उसका वीडियो और खासतौर पर "पार्टी" शब्द का उच्चारण "पावरी" के रूप में - सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा चर्चा का विषय बन गया है और #PawriHoRahiHai  ट्रेंड कर रहा है. भारत में इस वीडियो की लोकप्रियता तब और बढ़ गई जब संगीतकार यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने जिन्होंने इसे लेकर रीमिक्स बना दिया. इसके बाद तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग से बार-बार देख रहे हैं.

Advertisement

यशराज मुहाते ने दानानीर के इस प्रसिद्ध संवाद का उपयोग करते हुए एक आकर्षक मैशप बनाया, जिसे इंस्टाग्राम पर अबतक 4.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. लेकिन, जब रीमिक्स की कई लोगों ने शेयर किया तो स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि वह उनकी पहले की रचनाओं में से एक को ज्यादा पसंद करती हैं.

Advertisement

आज सुबह केंद्रीय मंत्री ने मुखाते का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें जो बिग बॉस प्रतियोगी (Bigg Boss contestant) शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के वायरल संवाद, "मेरी कोइ फीलिंग्स नहीं है? त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता" का उपयोग करके बनाया गया एक रीमिक्स है.

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, "जब आप #Pawri से ज्यादा देसी टॉमी पसंद करते हैं." उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मैंने #Pawri के लिए थोड़ी देर कर दी. लेकिन देर आए दुरुस्त आए." उन्होंने कहा- #Pawri छोड़ो शहनाज गिल की फीलिंग्स का सोचो.

Advertisement

देखें Video: 

उनके वीडियो को अबतक 60 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

कमेंट् करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आप भारत की सबसे अच्छे मंत्री हैं."  एक दूसरे यूजर ने लिखा, "शहनाज़ गिल किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं.

स्मृति ईरानी एक एक्टिव इंस्टाग्राम यूजर हैं, जिनकी पोस्ट पारिवारिक तस्वीरों और विचारशील थ्रोबैक पिक्स से लेकर वायरल ट्रेंड और फनी मीम्स तक भरी पड़ी हैं. रविवार को उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की अनुभवी नेता सुषमा स्वराज (BJP veteran Sushma Swaraj) को उनकी 69वीं जयंती पर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था.

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS