Toilet Seat पर बैठकर करते हैं स्मोकिंग, तो हो सकता है ब्लास्ट, जानिए क्या है Viral Video का सच

Toilet Seat Blast: हाल ही में आपने सुना होगा कि नोएडा के एक घर में टॉयलेट सीट फट गई थी. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ होगा?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Toilet Seat Blast: जानें आखिर कैसे टॉयलेट में फ्लश करते ही हुआ ब्लास्ट, ये है वजह

Toilet seat explosion ka reason: कुछ समय पहले एक खबर आई...जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया था, दरअसल ये खबर ग्रेटर नोएडा के एक घर में टॉयलेट सीट फटने की थी, जिसके कारण एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. ऐसे में हर कोई परेशान था कि, आखिर ये हुआ कैसे? बता दें कि, टॉयलेट शीट फटने के पीछे भी साइंस है. आइए जानते हैं इस बारे में.

क्यों फट जाती है टॉयलेट सीट (Toilet seat kaise phat jaati hai)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समझाया गया है कि आखिर कैसे कोई टॉयलेट सीट फट जाती है. इसमें एक शख्स ने बताया कि, सुबह-सुबह ज्यादातर लोग टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में कुछ लोग सिगरेट और बीड़ी भी पीते हैं. ये उनकी आदत में होता है, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने बताया कि जब कोई शख्स टॉयलेट शीट पर बैठकर सिगरेट- बीड़ी पीता है, तो उस स्थिति में टॉयलेट शीट के फटने के चांस बहुत अधिक हो सकते हैं. अभी जो हाल ही में घटना हुई है उससे युवक का 35 प्रतिशत शरीर टॉयलेट सीट के फटने से झुलस गया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

टॉयलेट सीट में निकल सकती है ये गैस (Bidi cigarette toilet mein na peeye)

उन्होंने बताया, जब हम फ्रेश होने के लिए वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं, तो सभी अपशिष्ट पदार्थ नीचे चला जाता है और टॉयलेट का पाइप सीधे सीवर से कनेक्ट होता है. ऐसे में जब अपशिष्ट पदार्थ नीचे जाकर पूरी तरह से सड़ जाता है, तो मीथेन गैस रिलीज करता है. बता दें, मीथेन गैस ज्वलनशील होती है, ऐसे में अगर इसे एक जरा सी चिंगारी भी मिल जाती है, तो बहुत बड़ी आग पैदा हो जाती है, ऐसे में जब कोई शख्स टॉयलेट शीट के ऊपर बैठकर सिगरेट या बीड़ी पीता है, तो मीथेन गैस आग पकड़ लेती है, जिसके कारण टॉयलेट सीट के फटने का खतरा ज्यादा रहता है. बता दें, इसी प्रोसेस से गोबर को सड़ाकर गोबर गैस बनाया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Delhi के Hotel से निकला मैनेजर, अचानक 2 लोग आए सामने और फिर... पल भर में लगी लाखों की चपत